सम्मान समारोह में कृषि मंंत्री ने मुखिया, वार्ड सदस्य, स्वयंसेवक व पंचायत कर्मी को किया सम्मानित
Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर भूमिका के लिए पहरुडीह सम्मानित
सम्मान समारोह में कृषि मंंत्री ने मुखिया, वार्ड सदस्य, स्वयंसेवक व पंचायत कर्मी को किया सम्मानित पालोजोरी : प्रधानमंत्री आवास योजना पूरा करने में बेहतर भूमिका निभाने के लिए पहरुडीह पंचायत के जनप्रतिनिधि व पंचायत कर्मियों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पंचायत के सभी वार्ड […]
पालोजोरी : प्रधानमंत्री आवास योजना पूरा करने में बेहतर भूमिका निभाने के लिए पहरुडीह पंचायत के जनप्रतिनिधि व पंचायत कर्मियों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, स्वयंसेवक, पंसस, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में बीडीओ विकास कुमार व सीओ पंकज कुमार को भी सम्मानित किया गया. कृषि मंत्री ने बेहतर पहरुडीह पंचायत की मुखिया को बधाई दी व कहा कि इससे पंचायत की कार्य संस्कृति में सुधार देखने को मिलेगा. इस तरह के कार्य से ही समाज व राज्य को विकसित किया जा सकता है.
इससे पूर्व मुखिया शाहिदा खातून ने कृषि मंत्री का शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया. मुखिया ने पंचायत को मिले सम्मान के लिए पंचायत समिति सदस्य जैनब बीबी, सभी वार्ड सदस्य, स्वयंसेवक व पंचायत कर्मियों व लाभुकों को प्रशंसा की. साथ ही बीडीओ-सीओ व अन्य पदाधिकारियों को सहयोग पर आभार जताया. मौके पर बीडीओ विकास कुमार, सीओ पंकज कुमार, पंसस जैनब बीबी, वार्ड सदस्य सोमाय मरांडी, सबोधन सोरेन, कालीदास सोरेन, समीना बीबी, मो रजाउल अंसारी, मुस्तकीम मियां, सकीला बीबी, मुमताज अंसारी, जुबेदा बीबी, वीलजन बीबी, फलकुमारी देवी, सनमनी दत्ता, ललिता हेंब्रम, स्वयंसेवक पूजा कुमारी, रूपा मंंडल, चुन्ना सोरेन, मो मुबारक अंसारी, पंचायत सचिव सुकदेव राय, रोजगार सेवक मुकेश कुमार चौधरी व राजेश रंजन सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement