देवघरः देवघर कॉलेज देवघर में तीन करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्तर के लाइब्रेरी का निर्माण होगा. साथ ही छात्र-छात्रओं के लिए दो करोड़ की लागत से आर्ट ब्लॉक एवं इंडोर गेम के लिए एक करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा.
कॉलेज प्रशासन ने लाइब्रेरी निर्माण के लिए कोल इंडिया, आर्ट ब्लॉक निर्माण के लिए मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड एवं इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए डीडीसी देवघर को प्रस्ताव भेजा है. नेशनल स्टैंडर्ड लाइब्रेरी में एक हजार छात्र-छात्रओं एवं शिक्षकों के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था होगी. शोध करने वाले छात्रों के लिए विशेष सुविधा होगी. कॉलेज के अलावा अन्य इच्छुक लोगों को न्यूनतम शुल्क पर लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. लाइब्रेरी इंटरनेट एवं वाइ-फाइ से जुड़ा रहेगा. यहां डाउन लोडिंग सहित फोटो कॉपी की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी.
‘नेशनल स्टैंडर्ड का लाइब्रेरी, आर्ट ब्लॉक एवं इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए मास्टर प्लान तैयार कर प्रस्ताव भेजा गया है. छात्रों के हित के लिए लाइब्रेरी में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.’
– डॉ सीता राम सिंह
प्रिंसिपल, देवघर कॉलेज देवघर.