सारठ : सारठ के एक व्यवसायी राजेश राय से उनके मोबाइल पर धमकी देकर एक लाख 20 हजार की मांग की गयी है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की चेतावनी दी गयी है. इसको लेकर व्यवसायी ने सारठ थाने में लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. केदारनाथ ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर राजेश राय के मोबाइल पर नौ मई की रात 8:07 पर मोबाइल संख्या 9304910763 से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि जल्द ही एक लाख 20 हजार रुपये दे दो.
व्यवसायी ने पूछा कि किस बात के पैसे, तो कहा गया कि तुम्हारे पिता से पाना बनता है. राजेश ने जब इस संबंध में डॉक्यूमेंट की मांग की तो धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे पिता ने पैसा लिया था, वही पैसा देना होगा, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो. राजेश राय ने कहा कि आज से 18 साल पूर्व उनके पिता केदार राय लापता हो गये थे, जो आज तक नहीं मिले हैं. इसलिए व्यवसायी व उनका परिवार काफी भयभीत हैं.