28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा नगरी में भिड़े दो बौखलाये सांड़, चुड़ी दुकान को किया तहस नहस

देवघर : बाबा मंदिर के आसपास सांड़ का आतंक फैला हुआ है. जिससे श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. गुरुवार को भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. सरदार पंडा लेन में दो सांड़ आपस में भिड़ गये. दोनों लड़ाई इतनी खतरनाक हो गयी थी कि आसपास के लोग भी डर गये. […]

देवघर : बाबा मंदिर के आसपास सांड़ का आतंक फैला हुआ है. जिससे श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. गुरुवार को भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. सरदार पंडा लेन में दो सांड़ आपस में भिड़ गये. दोनों लड़ाई इतनी खतरनाक हो गयी थी कि आसपास के लोग भी डर गये. लड़ाई में एक सांड़ ने दूसरे को घायल कर दिया तो वह एक चूड़ी के दुकान में जा घुसा.
सांड़ को दुकान में घुसता देख दुकानदार नवीन गुप्ता समेत दूसरे स्टाफ जान बचाकर भागे. इसके बाद सांड़ ने दुकान के शीशे तोड़ दिये. काउंटर को नुकसान पहुंचाया. साथ ही इन्वर्टर भी तोड़ दिया. इस क्रम में सांड़ भी घायल हो गया पर उसका उत्पात और भी बढ़ता गया. दुकानदार ने बताया कि करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस दौरान दुकान में खरीदारी कर रही बिहार आरा से आयी अमृता कुमारी, प्रिया पंडित, मानवती देवी व राजमी देवी बाल बाल बच गयी. जान बचाने के क्रम में ग्राहकों को हल्की चोट भी आयी है. घटना की सूचना बाबा मंदिर थाने को दी गयी. सूचना पर मंदिर थानेदार सह पुलिस निरीक्षक बीके सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.
कहीं अनदेखी न पड़ जाये भारी
बाबा मंदिर के आसपास सांड़ के आतंक से हमेशा खतरा बना हुआ है. अगर प्रशासन अब भी इसकी अनदेखी करता रहे तो किसी भी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है. सांड़ की आक्रामकता कभी भी किसी का जान ले सकती है. हर दिन हजारों श्रद्धालु मंदिर पूजा करने आते हैं, इसके अलावा यहां आसपास काफी संख्या में दुकान भी है. सांड़ को देखते ही श्रद्धालु बच निकलने की कोशिश करते हैं परंतु तंग गलियों में अगर सांड़ ने कभी भी हमला कर दिया तो जान बचाना भी मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें