गोड्डा/ पोड़ैयाहाट: हंसडीहा थाना के बारीडीह गांव से शादी के बाद बरातियों को लेकर गोड्डा लौट रही बस पोड़ैयाहाट के भटौंधा पुल के पास पलट गयी. इस दुर्घटना में 15 बरातियों की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि छह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं नौ की मौत सदर अस्पताल ले जाने व इलाज के क्रम में हुई. इस घटना में 10 बराती गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 55 लोग आंशिक रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद से चालक व खलासी का अता-पता नहीं चल पा रहा है.
कैसे हुई घटना : बारात नगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव से शुक्रवार की रात हंसडीहा थाना के बारीडीह गांव आयी थी. सुबह विदाई के बाद सभी बरात कल्याण विभाग की गाड़ी (जेएच 17 ई/7978) पर सवार थे. गाड़ी में 75 से 80 बराती सवार थे. खचाखच भरी बस को तेज गति से जा रही थी. पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग पर भटोड़ा पुल के समीप तीखे मोड पर गाड़ी पलटी मार दी. पलटते ही वाहन पास के पेड़ से टकरा गयी.
वाहन के उड़े परखचे : इस दुर्घटना में बस के परखचे उड़ गये. दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग जुटे. इसके बाद बस के अंदर फंसे लोगों को खींचकर बाहर निकाला गया.