28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़े गुलाल, बधाई देने उमड़े समर्थक

देवघर: निर्वाचित भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का देवघर शहर में जोरदार विजय जुलूस निकला. केके स्टेडियम में जुलूस से पहले सांसद निशिकांत, मेयर बबलू खवाड़े व समाजसेवी सुनील खवाड़े को चंद्रमोली सिंह ने 21 किलो का माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान कई लोगों ने बारी-बारी कर निशिकांत व उनकी पत्नी अन्नूकांत दुबे को बधाई […]

देवघर: निर्वाचित भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का देवघर शहर में जोरदार विजय जुलूस निकला. केके स्टेडियम में जुलूस से पहले सांसद निशिकांत, मेयर बबलू खवाड़े व समाजसेवी सुनील खवाड़े को चंद्रमोली सिंह ने 21 किलो का माला पहनाकर सम्मानित किया.

इस दौरान कई लोगों ने बारी-बारी कर निशिकांत व उनकी पत्नी अन्नूकांत दुबे को बधाई दी. इसके बाद जीप में सवार होकर निशिकांत का विजय जुलूस शहर के भ्रमण पर निकला, जो निशिकांत के अस्थायी आवास पर खत्म हुआ.

इस दौरान आतिशबाजी व बाजे-गाजे के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया. डोमासी में भाजपा नेता बाबा बलियासे भी विजय जुलूस में शामिल हुए. जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर राय, राजेश राजपाल, अरुण गुटगुटिया, संजीव जजवाड़े, राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, गुड्डू बंका, बमबम झा, युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय यादव, संजय यादव, गोपाल राय, रीता चौरसिया, अजय पलिवार, मंटु नरौने, राजकिशोर यादव, राकेश रंजन विष्णु महतो, अमर पासवान, प्रकाश वर्मा, जगरनाथ यादव, रुद्र शंकर शर्मा, सुशील महथा, अशोक यादव, वीरेंद्र अग्रवाल, अजय पंडित, सुनिता सिंह व नारायण दास आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें