Advertisement
देवघर : रोक के बाद भी डढ़वा नदी से उठ रहा बालू
देवघर : डढ़वा नदी में बालू नहीं रहने व पुल की सुरक्षा को देखते हुए डीसी ने डढ़वा नदी से बालू के उठाव पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद डढ़वा नदी से धड़ल्ले से बालू का उठाव हो रहा है. शुक्रवार को दिनभर डढ़वा नदी से बालू का उठाव होता रहा. इसमें एक ट्रेक्टर […]
देवघर : डढ़वा नदी में बालू नहीं रहने व पुल की सुरक्षा को देखते हुए डीसी ने डढ़वा नदी से बालू के उठाव पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद डढ़वा नदी से धड़ल्ले से बालू का उठाव हो रहा है. शुक्रवार को दिनभर डढ़वा नदी से बालू का उठाव होता रहा. इसमें एक ट्रेक्टर तो पुल के नजदीक से ही बालू का उठाव कर रहा था. इस पर विभाग की नजर नहीं है. बालू माफिया पूर्व की घटना से भी सबक नहीं ले रहे हैं. बालू उठाव के कारण ही पुराना पुल धंस गया था. इससे बड़ी घटना होते-होते बची थी.
दो थानों की सीमा रेखा का फायदा उठा रहे माफिया : डढ़वा नदी पुल दो थाना की सीमा रेखा है. इसके एक ओर नगर थाना व दूसरी ओर जसीडीह थाना है.
इससे दोनों थाना गंभीरता से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इसका फायदा बालू माफिया उठा रहे हैं. जसीडीह जाने के लिए डढ़वा नदी पुल मुख्य मार्ग है. इधर, जसीडीह स्टेशन की दूरी भी कम है. इसमें दिन-रात लोगों का आवागमन होता है. इस मार्ग के अवरुद्ध होने से राहगीर परेशान हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement