देवघर : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि झामुमो-कांग्रेस ने संतालपरगना को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया और विकास से दूर रखा, जबकि भाजपा ने संतालपरगना के चहुंमुखी विकास पर फोकस किया है. मुख्यमंत्री ने ‘मोमेंटम झारखंड’ के माध्यम से राज्य के विकास को नया आयाम दिया है. ‘चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ संथालपरगना के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
Advertisement
मिल का पत्थर साबित होगा आयोजन: प्रभाकर
देवघर : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि झामुमो-कांग्रेस ने संतालपरगना को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया और विकास से दूर रखा, जबकि भाजपा ने संतालपरगना के चहुंमुखी विकास पर फोकस किया है. मुख्यमंत्री ने ‘मोमेंटम झारखंड’ के माध्यम से राज्य के विकास को नया आयाम दिया है. ‘चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग […]
मुख्यमंत्री ने गत तीन वर्षों में संथालपरगना पर लगातार ध्यान दिया है,
जिससे यहां विकास का माहौल बना है. श्री प्रभाकर ने कहा कि संतालपरगना में उद्योगों के साथ साथ पर्यटन क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं. इनके लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है. एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संतालपरगना आये थे और कई सौगातें जनता को दी थीं. अब यह इलाका जलमार्ग से भी जुड़ जायेगा, जिससे सस्ते परिवहन का भी रास्ता खुलेगा.
सरकार कंपनियों को
देगी भूमि का पट्टा
10746 लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार
डिस्ट्रिक्ट लेबल बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान -2018 का विमोचन
इन्हें मिलेगी भूमि
1. बोकारो में अॉनशोर पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 40 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जायेगा. कंपनी 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. 500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
2. बोकारो में ही त्रिवेणी मेगा फूड पार्क 222 करोड़ से फूड पार्क बनायेगी
3. बिहार पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस बोकारो में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट पर 150 करोड़ का निवेश करेगा
4. हेल्थ प्लस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बोकारो में 140 करोड़ से बनायेगा अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement