Advertisement
बच्चों के साथ यौन अपराध की घटनाएं बढ़ी
देवघर : बच्चों के साथ यौन अपराध का सिलसिला नहीं थम रहा है. अदालत व थाना में आये मामले इस बात की ताकीद हैं कि समाज में बच्चे सुरक्षित नहीं है. प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रोम सेक्सुअल ऑफेंसेस (पाॅक्सो) ग्राफ जनवरी 2018 से अप्रैल माह तक 32 तक पहुंच गया है. औसतन हर महीने में पॉक्सो […]
देवघर : बच्चों के साथ यौन अपराध का सिलसिला नहीं थम रहा है. अदालत व थाना में आये मामले इस बात की ताकीद हैं कि समाज में बच्चे सुरक्षित नहीं है. प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रोम सेक्सुअल ऑफेंसेस (पाॅक्सो) ग्राफ जनवरी 2018 से अप्रैल माह तक 32 तक पहुंच गया है. औसतन हर महीने में पॉक्सो के आठ मामले दर्ज हो रहे हैं. कठोर कानून होने के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं है.
इस प्रकार के मामलों की सुनवाई के लिए सिविल कोर्ट परिसर में स्पेशल कोर्ट बना हुआ है. जहां पर इस प्रकार के मामलाें की सुनवाई होती है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इस प्रकार की हुई घटनाओं को लेकर दर्ज एफआइआर को विशेष न्यायालय में भेज दिया गया है. इसमें अधिकांश मामलों में पुलिस अनुसंधान कर रही है. 12 मामलों में अनुसंधान के बाद आरोप पत्र दाखिल हुआ है. जबकि, अन्य केस का अनुसंधान जारी है जिसके चलते केस लंबित है.
गत साल 56 मामले हुए थे दर्ज
पॉक्सो एक्ट के मामले गत वर्ष 56 दर्ज हुए थे जिसमें से 14 केस का ट्रायल के बाद निष्पादन हो चुका था. इसके अलावा अन्य मामलों का ट्रायल चल रहा है. गत वर्ष के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो 12 माह में 56 यानी हर माह लगभग पांच मामले दर्ज हुए थे. नये वर्ष में महज चार माह बीतने को है व मामलों का ग्राफ 32 तक पहुंच चुका है. कहने का तात्पर्य है कि बाल अपराध की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. जबकि गत साल आधा दर्जन संलिप्त आरोपितों को सजाएं भी मिली, फिर भी अपराध बढ़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement