Advertisement
डॉक्टर हों या मरीज, मच्छर से सभी परेशान
देवघर : कुष्ठाश्रम में नया सदर अस्पताल तो बना दिया गया पर यहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी. अस्पताल में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. मरीज तो यहां स्वस्थ होने के लिए आते हैं, पर मच्छरों के प्रकोप से उन्हें दूसरी बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है. अस्पताल के […]
देवघर : कुष्ठाश्रम में नया सदर अस्पताल तो बना दिया गया पर यहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी. अस्पताल में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. मरीज तो यहां स्वस्थ होने के लिए आते हैं, पर मच्छरों के प्रकोप से उन्हें दूसरी बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है. अस्पताल के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी से लेकर मरीज के परिजनों तक मच्छर से परेशान हैं.
अस्पताल प्रबंधन की ओर से मच्छरों से बचाव की कोई ठोस व्यवस्था भी नहीं की गयी. पानी निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है. अस्पताल में मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया, चिकुनगुनिया, डेंगू व अन्य बीमारी होने का डर लगा रहता है.
अस्पताल में ही नहीं होती फॉगिंग: अस्पताल परिसर में मच्छरों से बचाव के लिए प्रबंधन की ओर से कभी भी फॉगिंग नहीं करायी जाती है. वार्ड में भी न तो फॉगिंग होती है और न स्प्रे किया जाता है. मरीजों के लिए मच्छरदानी की भी व्यवस्था नहीं है. कई मरीज घर से मच्छरदानी लाकर या फिर क्वॉयल जलाकर मच्छरों से निजात पाने के उपाय करते रहते हैं.
इतनी गंदगी में मच्छर तो पनपेंगे ही : अस्पताल परिसर व आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इससे भी अस्पताल में मच्छरों का प्रकोप काफी है. अस्पताल के अंदर ड्रेसिंग रूम के पीछे लिफ्ट के लिए छोड़ी गयी जगह पर काफी गंदगी व दुर्गंध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement