पहले महंगी किताब खरीदने को बाध्य हुए, अब अधिक फीस
Advertisement
संत फ्रांसिस ने 15 फीसदी बढ़ायी फीस, डीएवी यथावत
पहले महंगी किताब खरीदने को बाध्य हुए, अब अधिक फीस देने होंगे देवघर : देवघर में नये सत्र की पढ़ाई कुछ स्कूलों में शुरू हो गयी है, तो कुछ स्कूलों में होनेवाली है. इस बार जहां देवघर के अधिकांश स्कूलों ने फी नहीं बढ़ाकर अभिभावकों को राहत दी है, वहीं संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर ने […]
देने होंगे
देवघर : देवघर में नये सत्र की पढ़ाई कुछ स्कूलों में शुरू हो गयी है, तो कुछ स्कूलों में होनेवाली है. इस बार जहां देवघर के अधिकांश स्कूलों ने फी नहीं बढ़ाकर अभिभावकों को राहत दी है, वहीं संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर ने ट्यूशन फी 15 फीसदी बढ़ाकर अभिभावकों के जेब को खाली करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है. सबसे अहम यह है कि इसी स्कूल के समकक्ष संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह ने फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. संत फ्रांसिस देवघर में क्लास नर्सरी से लेकर फाइव तक के विद्यार्थियों की फीस में तकरीबन 250 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. इस बाबत स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार की शाम फीस में बढ़ोतरी को अॉनलाइन कर दिया है.
जब इस बात की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को हुई. तो वो सिर पकड़ लिये कि पहले महंगी किताबें खरीदने को बाध्य हुए अौर अब मंहगी फीस देने को बाध्य होंगे. अब 1930 रुपये प्रति माह अदा करना पड़ेगा. अॉनलाइन होने की वजह से बच्चों की फीस के अलावा 27-28 रुपये सर्विस चार्ज भी लगता है. इसके अलावा डेवलपमेंट चार्ज के रूप में भी सलाना आठ हजार रुपये से अधिक भी पेय करना पड़ रहा है.
संत फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल से
नहीं हो सकी बात
एक तरफ फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर शहर के अधिकांश स्कूलों के टयूशन फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गयी. तक्षशिला विद्यापीठ में जहां मामूली बढ़ोतरी की बातें स्कूल के प्रिंसिपल ने बतायी है. जबकि संत फ्रांसिस स्कूल के ट्यूशन फीस में लगभग 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. जब संत फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल फादर सी. कूरियन 94711-18237 पर रात 8.35 बजे व 9.03 बजे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल किया गया. मगर फादर ने कॉल रिसीव कर जवाब देना भी उचित नहीं समझा.
प्राचार्यों ने कहा
डीएवी प्रबंधन की अोर से इस वर्ष ट्यूशन फीस में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. न ही कोई योजना है.
– आरसी शर्मा, प्रिंसिपल, डीएवी स्कूल, सातर
इस वर्ष में स्कूल प्रबंधन की अोर से ट्यूशन फीस की राशि में किसी तरह को कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है.
सिस्टर लिंसी, प्रिंसिपल, संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह
इस वर्ष ट्यूशन फीस में महज 100 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है, जो फीस की पांच फीसदी राशि है. इससे अभिभावकों को बहुत ज्यादा अंतर नहीं पड़ेगा.
– प्रद्युत घोष, प्रिंसिपल, तक्षशिला विद्यापीठ, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement