चार ट्रेनें रद्द, कई विलंब से चली
Advertisement
विरोध से पटी सड़कें, जगह-जगह जाम से परेशानी
चार ट्रेनें रद्द, कई विलंब से चली देवघर : भारत बंद का बड़ा असर रेलवे परिचालन पर भी पड़ा है. मधुपुर में बंद समर्थकों ने स्टेशन पर लगी मालगाड़ी के समक्ष खड़े होकर विरोध जताया व करीब आधे घंटे तक रेल परिचालन बाधित किया. ट्रेनों के परिचानल समय पर नहीं होने से यात्रियों को काफी […]
देवघर : भारत बंद का बड़ा असर रेलवे परिचालन पर भी पड़ा है. मधुपुर में बंद समर्थकों ने स्टेशन पर लगी मालगाड़ी के समक्ष खड़े होकर विरोध जताया व करीब आधे घंटे तक रेल परिचालन बाधित किया. ट्रेनों के परिचानल समय पर नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रेल यात्री घंटों स्टेशन पर बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करते देखे गये. जसीडीह स्टेशन पर कैंटीन व दुकानों के बंद हो जाने से यात्रियों के साथ बच्चों को खाने-पीने का सामान नहीं मिला. लोगों को स्टेशन के बाहर स्थित बाजार से खाने पीने का सामान खरीदकर काम चलाना पड़ा. बिहार व अन्य राज्यों में भी ट्रेनों की परिचानल बंद होने से कई ट्रेनें विलंब से चली. जिससे आसनसोल डिवीजन क्षेत्र के सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये ट्रेनें रही रद्द : अप- 63573 बैद्यनाथधाम-क्यूल पैसेंजर, 18184 टाटा- दानापुर एक्सप्रेस, 18183 दानापुर- टाटा एक्सप्रेस, 13332 पटना धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही.
इन ट्रेनों की दूरी की गयी कम : 13331 धनबाद पटना एक्सप्रेस धनबाद से जसीडीह तक चली, पुनः वापस जसीडीह से धनबाद के लिए रवाना हुई.
18622 हटिया पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस मोकामा तक ही चली. मोकामा से ही हटिया के लिए खुली.
अप की ट्रेन : 12303 पूर्वा सुपरफास्ट जसीडीह में तीन घंटे खड़ी रही. 12273 हावड़ा- नयी दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस मधुपुर में तीन घंटे, 63567 आसनसोल झाझा पैसेंजर डेढ़ घंटे, 12369 हावड़ा हरिद्वार कुंभ सुपरफास्ट आठ घंटे, 53131 सियालदाह-मुजफ्फपुर पैसेंजर दो घंटे, 18619 रांची दुमका एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चली.
डाउन की ट्रेन : 13050 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 11:30 घंटे, 13006 पंजाब मेल 15 घंटे, 12024 पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस नौ घंटे, 13008 तूफान एक्सप्रेस दस घंटे, 12304 पूर्वा सुपरफास्ट आठ घंटे, 63568 आसनसोल झाझा पैसेंजर दो घंटे विलंब से चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement