19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में 1250 छात्रों को मिलेगा एजुकेशन लोन

देवघर : उच्च शिक्षा हासिल करने की इच्छा रखने वाले देवघर के 1250 छात्र-छात्राओं को इस बार एजुकेशन लोन देने की तैयारी है. आरबीआइ के गाइडलाइन के अनुसार देवघर के 26 बैंकों की शाखाओं को एजुकेशन लोन देने के लिए बजट तैयार किया गया है. वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट के अनुसार देवघर में 72 […]

देवघर : उच्च शिक्षा हासिल करने की इच्छा रखने वाले देवघर के 1250 छात्र-छात्राओं को इस बार एजुकेशन लोन देने की तैयारी है. आरबीआइ के गाइडलाइन के अनुसार देवघर के 26 बैंकों की शाखाओं को एजुकेशन लोन देने के लिए बजट तैयार किया गया है. वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट के अनुसार देवघर में 72 करोड़ रुपये का वितरण किया जायेगा. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष लोन की राशि 22 करोड़ रुपये बढ़ायी गयी है. प्रति छात्र को 10 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. जिन बैंकों को लोन देने का लक्ष्य दिया गया है, उसमें प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं.

लीड बैंक मैनेजर द्वारा को-ऑर्डिनेट कर तैयार एजुकेशन लोन के बजट को डीसी की अध्यक्षता वाली डीएलसीसी की बैठक में स्वीकृत

किया जायेगा.
क्या है एजुकेशन लोन
का दायरा
एजुकेशन लोन के दायरे में 12वीं की स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर, लॉ, डेंटल, मैनेजमेंट, कंप्यूटर, मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित संस्थानों के कम्प्यूटर कोर्स, आईसीडब्यूए, सीए आदि जैसे कोर्सों के लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं. यदि विदेश में पढ़ाई की इच्छा रखते हैं तो प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के जॉब ओरिएंटेड प्रोफेशनल या टेक्निकल कोर्स, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमसीए, एमबीए, एमएस आदि के लिए भी एजुकेशन लोन से सकते हैं.
देवघर में 72 करोड़ रुपये का वितरण किया जायेगा
कैसे करें एजुकेशन लोन का आवेदन
इंटरनेट में विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर एजुकेशन लोन के लिए छात्र आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं. इसमें नाम-पता, पहचान के प्रमाण, आवेदक की पूरी जानकारी, पैन नंबर, आधार नंबर, जाति प्रमाण पत्र, विदेश में कोर्स करने वालों को यूनिवर्सिटी का लेटर, वीजा डाक्यूमेंट, ट्रेवल पेपर्स, खर्चों की सूची व फोटोग्राफ अपलोड करना होगा. इस पोर्टल में बैंक का भी आॅप्शन रहेगा, छात्र किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं. उसके बाद बैंक आवेदक को बुलाकर अपने स्तर से छानबीन करेगी.
विदेश में पढ़ाई करने वाले 550 छात्रों को भी लोन
नये बजट में इस वर्ष विदेश में पढ़ाई करने वाले 550 छात्रों को एजुकेशन लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 10 लाख से ऊपर तक लोन दिये जायेंगे. हालांकि सरकार के निर्देशानुसार सामान्य तौर पर 10 लाख रुपये तक लोन का आवेदन देने वालों को ही प्राथमिकता दी जायेगी. दोनों मापदंडों के एजुकेशन लोन के लक्ष्य को हर हाल में बैंकों को पूरा करना है. इसके लिए समय-समय पर डीएलसीसी की मॉनिटरिंग होगी.
क्या कहते हैं एलडीएम
वित्तीय वर्ष 2018-19 में देवघर 1250 छात्र-छात्राओं को एजुकेशन लोन देने के लिए बजट तैयार है. इसके लिए 26 बैंकों की शाखाओं को एजुकेशन लोन को कुल 72 करोड़ रुपये का अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके अलावा विदेश में पढ़ाई करने वाले 550 छात्रों को एजुकेशन लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. अप्रैल में डीएलसीसी की बैठक में इसे स्वीकृति दी जायेगी. बैंकों को हर हाल में लोन देना है, इसके लिए कड़ी मॉनिटरिंग होगी.
– आरएसके सिन्हा, एलडीएम, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें