लॉटरी-मटका व दुकानों से रंगदारी की वजह में होती रही है टकराहट
Advertisement
अपराध की ओर टीनेजर्स के कदम
लॉटरी-मटका व दुकानों से रंगदारी की वजह में होती रही है टकराहट आसानी से मिल जाता है हथियार, पुलिस को नहीं मिलती है जानकारी बात-बात पर फायरिंग को तैयार रहते हैं ये किशोर देवघर : नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं में टीनेजर्स की संलिप्तता सामने आ रही है. राहुल परिहस्त काे […]
आसानी से मिल जाता है हथियार, पुलिस को नहीं मिलती है जानकारी
बात-बात पर फायरिंग को तैयार रहते हैं ये किशोर
देवघर : नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं में टीनेजर्स की संलिप्तता सामने आ रही है. राहुल परिहस्त काे गोली मारने की घटना में संलिप्त अधिकतर टीनेजर्स ही हैं. शहर में टीनेजर्स का दो ग्रुप सक्रिय है. दोनों ग्रुप के पास करीब चार दर्जन सदस्य हैं, जो साथ में अवैध पिस्तौल लहराते चलते हैं. बात-बात में दोनों ग्रुप के सदस्य कभी भी फायरिंग कर सकते हैं. शहर में संचालित अवैध मटका-लॉटरी से वसूली को लेकर दोनों ग्रुप आपस में टकराते रहते हैं. वहीं दुकानदारों से भी रंगदारी को लेकर मारपीट करते रहते हैं. नगर पुलिस ने अवैध-मटका को लेकर बीच-बीच में छापेमारी भी की,
बावजूद पूरी तरह मटका-लॉटरी पर पुलिस पाबंदी नहीं लगा सकी. दुकानदारों से भी रंगदारी के तीन-चार एफआइआर नगर थाने में दर्ज कराये गये. रंगदारी नहीं देने पर टीनेजर्स हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने से भी नहीं चूकते. चार-पांच महीने पूर्व टीनेजर्स के ग्रुप ने रंगदारी के मामले पर बीच बाजार में हवाई फायरिंग की थी, जिसका एफआइआर भी नगर थाने में दर्ज कराया गया था. आखिर टीनेजर्स को आसानी से हथियार कहां से मुहैया हो जाता है और पुलिस को इसकी जानकारी भी नहीं मिल पाती. हथियार सप्लाइ करने वाले दो-तीन गिरोह नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय है. फिर भी पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है. ग्रुप के सदस्यों के बीच आपस में दो-तीन बार फायरिंग भी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement