एक निरीक्षक व एक अनुसेवक के भरोसे चल रहे जिले के दो कार्यालय
Advertisement
फाइल निबटाने से मिले फुर्सत, तब न करेंगे जांच
एक निरीक्षक व एक अनुसेवक के भरोसे चल रहे जिले के दो कार्यालय मापतौल विभाग में जांच लैब का कार्यालय भी हो रहा संचालित कंप्यूटर काफी स्लो, जेनेरेटर व इन्वर्टर की सुविधा नहीं अपने लैपटॉप से चलता है काम देवघर : देवघर जिले में मापतौल निरीक्षण का जिम्मा संभाल रहे निरीक्षक खुद अन्य दो जिलों […]
मापतौल विभाग में जांच लैब का कार्यालय भी हो रहा संचालित
कंप्यूटर काफी स्लो, जेनेरेटर व इन्वर्टर की सुविधा नहीं
अपने लैपटॉप से चलता है काम
देवघर : देवघर जिले में मापतौल निरीक्षण का जिम्मा संभाल रहे निरीक्षक खुद अन्य दो जिलों के प्रभार में हैं. ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि निरीक्षक को कागजी कामकाज से फुर्सत मिलेगी तभी तो वे दुकानों व मंडियों में निरीक्षण को निकलेंगे. वैसे देवघर जिला के माप तौल विभाग का हाल-बेहाल है. यहां दो कार्यालय संचालित हैं. एक विभागीय तो दूसरा लैब, जिसमें एक भी कर्मचारी नहीं है. मैन पावर की कमी होने के कारण काम में काफी परेशानी हो रही है.
विभाग में सिर्फ एक निरीक्षक व एक अनुसेवक के सहारे काम चल रहा है. जबकि निरीक्षक भी तीन जिलों के प्रभार में चल रहे हैं. विभाग में कंप्यूटर तो है. लेकिन एक काम को फाइनल करने में एक से दो घंटे का समय लग जाता है. कंप्यूटर के अलावा नेट भी काफी स्लो है. निरीक्षक स्वयं अपनी निजी लैपटॉप व नेट से विभाग का काम निबटा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement