देवघर: श्रावणी मेले में पथ निर्माण विभाग द्वारा जिन सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए टेंडर निकाला है. उनमें कई ऐसी सड़क हैं, जिसकी मरम्मत पिछले वर्ष हुई थी. पिछले वर्ष जिन संवेदकों ने इन सड़कों की मरम्मत की थी, उसकी सिक्यूरिटी मनी भी विभाग के पास पड़ी हुई है.
इसमें शहीद आश्रम रोड व जटाही-कोठिया रोड है. विभागीय नियमानुसार पीडब्ल्यूडी व आरओ में अगर साधारण मरम्मत कार्य हुआ है तो छह माह तक संबंधित संवेदक को मेंटेनेंस करने का दायित्व है. इसके लिए संबंधित संवेदक का पांच फीसदी राशि भी विभाग के पास जब्त है. शहीद आश्रम में तो 25 जनवरी 2014 में सारण मरम्मत का कार्य पूर्ण हुआ है. इसका मेंटेनेंस छह माह तक संबंधित संवेदक को करना है.
लेकिन तीन माह के अंदर पीडब्ल्यूडी ने विशेष मरम्मत के लिए एक करोड़ का नया टेंडर निकाल दिया. ऐसा ही मामला आरइओ की जटाही-कोठिया रोड का है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह श्रावणी मेले में विशेष मरम्मत के नाम पर राशि की लूट-खसोट होने वाली है.