चुनाव प्रचार से पहले प्रत्याशी काे अकाउंट की जानकारी देना जरूरी
Advertisement
सोशल मीडिया से भी चुनाव प्रचार के लिए अनुमति जरूरी
चुनाव प्रचार से पहले प्रत्याशी काे अकाउंट की जानकारी देना जरूरी मधुपुर : नगर निकाय चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद के लिए अलग-अलग पांच केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है. इसके लिए इवीएम कोषांग सह मतपत्र व पेपर सील, विधि व्यवस्था, […]
मधुपुर : नगर निकाय चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद के लिए अलग-अलग पांच केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है. इसके लिए इवीएम कोषांग सह मतपत्र व पेपर सील, विधि व्यवस्था, आचार संहिता कोषांग, सामग्री सह मतदाता सूची, विखंडन कोषांग, परिवहन कोषांग, मीडिया कोषांग, नाजिर रसीद कोषांग, ब्योरा कोषांग बनाया गया है. इसके अलावे स्वीप व कार्मिक कोषांग देवघर में बनाया गया है.
पर्यवेक्षक कोषांग किसान भवन मधुपुर में बनाया गया है. कुल 12 कोषांग का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से चुनावी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर लाल ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद सोशल मीडिया में भी चुनाव संबंधी प्रचार प्रसार पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के किसी प्रकार का सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार नहीं कर सकते है. इसके लिए अनुमति एसडीओ से लेनी होगी.
सोशल मीडिया से चुनाव प्रचार से पहले प्रत्याशी को अपने अकाउंट की जानकारी प्रशासन को देनी होगी. बताया कि शहर में चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वनवे की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत होने पर 9431164688, 9939243511 अनुमंडल पदाधिकारी, 9939758359 सचिव बाजार समिति, 8409011824 प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को सूचना दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहित उल्लंघन व किसी भी प्रकार की विवाद की सूचना के लिए इसे गठित किया गया है.
बताया कि चुनाव के लिए इवीएम कोषांग से पोलिंग एजेंट द्वारा 46 मतदान केंद्रो में 180 इवीएम की व्यवस्था की गयी है. जिसे 15 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय से सभी बूथ के पीठासीन पदाधिकारी को डाकबंगला मैदान से दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement