24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से शहरवासी पस्त, नेता, अधिकारी व ठेकेदार मस्त

देवघर : देवघर में विकास के नाम पर जनता परेशान है. जनता काे सब कुछ सहन करना पड़ रहा है. शहर में बगैर प्लानिंग के एक साथ कई मुख्य सड़कों पर काम शुरू कर दिया गया है. बगैर विभागीय को-ऑर्डिनेशन के रोड काट दिये गये हैं. कोई गाइड लाइन तय नहीं किया गया है. कायदे […]

देवघर : देवघर में विकास के नाम पर जनता परेशान है. जनता काे सब कुछ सहन करना पड़ रहा है. शहर में बगैर प्लानिंग के एक साथ कई मुख्य सड़कों पर काम शुरू कर दिया गया है. बगैर विभागीय को-ऑर्डिनेशन के रोड काट दिये गये हैं. कोई गाइड लाइन तय नहीं किया गया है. कायदे कानून को ताक पर रख ठेकेदार अपनी मर्जी से काम कर रहा है.

इससे अपना शहर त्रस्त है व जनता पस्त है. वहीं जिला के अधिकारी, नेता व ठेकेदार मस्त हैं. लगता है किसी को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है. शहर के बरमसिया चौक के निकट, कोर्ट राेड स्थित जमुनाजोर पुलिया, बुधौली कोठी रोड में पुलिया निर्माण का कार्य एक माह से चल रहा है. इन पुलिया को पूरी तरह चालू करने में अभी भी 20 दिन से अधिक समय लगने की संभावना है. शहर की लाइफ लाइन समझे जमुनाजोर पुलिया का काम धीमा रहने से रोज डायवर्सन में जाम की स्थिति बन रही है.

जमुनाजोर पुल का कार्य रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कर रही है. यही हाल सर्कुलर रोड स्थित बरमसिया चौक के निकट बन रही पुलिया का है. पीडब्ल्यूडी से करीब 18 की लागत से यह पुलिया 20 दिनों में भी पूरा नहीं हो पायेगा. नगर निगम से बिलासी के बुधौली कोठी रोड में पुलिया का काम कब पूरा होगा, कोई नहीं जानता है. जनता को रोड बदल कर जाना पड़ रहा है. सभी प्रशासन को कोस रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें