देवघर : प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में राज्य के 16 जिलों काे शामिल किया गया है, जिनमें गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर, गोड्डा व दुमका के गांव भी शामिल हैं. योजना के अंतर्गत हर खेत को पानी योजना के तहत जिन किसानों के पास दो एकड़ अपनी जमीन है, उन्हें 4.70 लाख रुपये का कुआं व 65 हजार रुपये तक का पंपसेट दिया जायेगा. मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में हर खेत को पानी योजना पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, सेंट्रल ग्राउंड वाटर के संयुक्त निदेशक स्वरूप व झारखंड के सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में सहमति बनी.
BREAKING NEWS
दो एकड़ जमीन है, तो मिलेगा 4.70 लाख का कुआं व पंपसेट
देवघर : प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में राज्य के 16 जिलों काे शामिल किया गया है, जिनमें गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर, गोड्डा व दुमका के गांव भी शामिल हैं. योजना के अंतर्गत हर खेत को पानी योजना के तहत जिन किसानों के पास दो एकड़ अपनी जमीन है, उन्हें 4.70 लाख रुपये का कुआं व […]
हर खेत को पानी की योजना से राज्य के 16 जिलों में कुल डेढ़ लाख कुआं का निर्माण होगा, इसमें 8,500 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इस योजना में पांच हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार व 3.5 हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी. बैठक के बाद सांसद श्री दुबे ने बताया कि हर खेत को पानी योजना में झारखंड में कुल साढ़े सात हजार एकड़ जमीन में सिंचाई होगी. यह योजना राज्य के सभी किसानों के लिए है, जिनके दो एकड़ से कम जमीन है, वैसी स्थिति में तीन-चार किसान मिलकर भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement