30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चला ओपीडी, मरीज रहे परेशान

डॉक्टरों की मांग अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करें देवघर : झारखंड हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन (झासा) के आह्वान पर सोमवार को आइएमए झारखंड व झासा के डॉक्टर हड़ताल पर रहे. इस दौरान डॉक्टरों ने जामताड़ा सिविल सर्जन डॉ बीके साहा पर हमले व धनबाद के डॉ जयंत सिन्हा को धमकी दिये जाने का विरोध […]

डॉक्टरों की मांग अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करें

देवघर : झारखंड हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन (झासा) के आह्वान पर सोमवार को आइएमए झारखंड व झासा के डॉक्टर हड़ताल पर रहे. इस दौरान डॉक्टरों ने जामताड़ा सिविल सर्जन डॉ बीके साहा पर हमले व धनबाद के डॉ जयंत सिन्हा को धमकी दिये जाने का विरोध किया. इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी सेवा ठप रही.
हालांकि इमरजेंसी सेवा बहाल रखी गयी थी. आेपीडी सेवा ठप रहने से मरीजों को काफी
परेशानी का सामना करना पड़ा. इस अवसर पर झासा व आइएमए के डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में डॉ आरएन प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में दोनों डॉक्टरों के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए सरकार व प्रशासन से दोषियों को 24 फरवरी तक गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया था, बावजूद पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. डॉक्टरों ने कहा कि अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करें, वरना आइएमए व झासा के डॉक्टर राज्य स्तरीय आंदोलन को बध्य हो जायेंगे.
इसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी. वहीं देवघर जिला झासा कमेटी के पुनर्गठन के लिए चुनाव समिति के गठन का निर्णय लिया गया. जिसमें आरडीडीएच डॉ शिवचंद्र झा को अध्यक्ष तथा डॉ सुनील कुमार सिंह व डॉ सुनील कुमार सिन्हा को समिति का सदस्य चुना गया. बैठक में डॉ डी तिवारी, डॉ सीके साही, डॉ रवि रंजन, डॉ बीपी सिंह, डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ एसएस सिंह, डॉ एके सिंह, डॉ कुमारी आशा, डॉ राजीव कुमार, डॉ आरएन झा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें