जसीडीह: नयी दिल्ली-हावड़ा रेल खंड स्थित झाझा-जसीडीह स्टेशन के बीच लाहाबन के समीप पोल संख्या 334/17/19 के अप लाइन पर रेल पुलिस ने अज्ञात एक युवक व एक युवती की लाश बरामद की है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है. देर शाम तक लाश की पहचान नहीं हो सकी है.
घटनास्थल के समीप एक छाता भी मिला है. इस संबंध में स्टेशन मास्टर ने दोपहर में जसीडीह जीआरपी को सूचित किया था. सूचना मिलने के बाद जसीडीह रेल पुलिस घटनास्थल पहुंची. अपने क्षेत्र से बाहर का मामला बता कर झाझा रेल पुलिस को खबर कर दिया.
सूचना पाकर झाझा रेल पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. झाझा रेल पुलिस भी अपने इलाके से बाहर का मामला बता कर पल्ला झाड़ना चाह रही थी. काफी जद्दोजहद के बाद अंतत: लाश झाझा रेल पुलिस ही अपने साथ ले गयी.