देवघर: तीन वर्ष बाद देवघर में रोहन नक्षत्र में जम कर बारिश हुई. तीन दिनों की बारिश से तालाब, खेत व जोरिया भर चुका है. खेतों में पर्याप्त पानी है. किसानों के चेहरों पर खुशियां छायी है. रोहन नक्षत्र में हुई बारिश से समय पर किसान धान का बिचड़ा अपने खेतों में डाल पायेंगे. लेकिन, सरकार से अनुदान पर मिलनेवाला धान का बीज अब तक पैक्स व प्रखंडों तक नहीं पहुंच पाया है.
सहकारिता विभाग से नेशनल शीड कॉरपोरेशन (रांची) को जिले में छह हजार क्विंटल धान के बीज का प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन अब तक बीज सरकार की ओर से उपलब्ध नहीं कराया गया है. समय पर बीज नहीं आने से किसानों को फिर बाजार का सहारा लेना पड़ सकता है. सहकारिता विभाग के अनुसार अभी भी बीज प्राप्ति में एक सप्ताह से अधिक समय लग सकता है.
जुताई के बाद तीसरे दिन डालना होगा बीज
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार रोहन नक्षत्र में समय पर बारिश हुई है, खेतों से पानी निकलते ही किसान खेतों की जुताई करेंगे. जुताई के तीसरे दिन धान का बिचड़ा खेतों में डाला जायेगा. इस परिस्थिति समय पर बिचड़ा डालने से उत्पादन 90 फीसदी तक होने की संभावना है. कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक अनिल राय ने बताया कि धूप निकलते ही खेतों की जुताई किसान करें, मिट्टी भरभरा होने के बाद बिचड़ा डालना है.
नेशनल शीड कॉरपोरेशन को समय पर छह हजार क्विंटल धान बीज का प्रस्ताव भेज दिया गया है. बीज जल्द मुहैया कराने के लिए कॉरपोरेशन से वार्ता हो रही है. सप्ताह भर में बीज जिले को प्राप्त हो जायेगा. बीज पैक्सों के माध्यम से वितरण होगा.’
– रामकुमार प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, देवघर