23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा, दुमका व देवघर के पांच डैमों का बनेगा डीपीआर

केंद्रीय जल आयोग व जियोलॉजिकल सर्वे की टीम ने किया सर्वे 70 हजार हेक्टेयर भूमि मिलेगा पानी देवघर : संताल परगना की प्रमुख नदियों पर बनने वाले पांच डैमों का जून-जुलाई में डीपीआर बनाया जायेगा. इसमें दुमका में तीन, गोड्डा व देवघर में एक-एक डैम बनेगा. चार डैम गोड्डा संसदीय क्षेत्र में ही बनेगा. पोड़ैयाहाट […]

केंद्रीय जल आयोग व जियोलॉजिकल सर्वे की टीम ने किया सर्वे

70 हजार हेक्टेयर भूमि मिलेगा पानी
देवघर : संताल परगना की प्रमुख नदियों पर बनने वाले पांच डैमों का जून-जुलाई में डीपीआर बनाया जायेगा. इसमें दुमका में तीन, गोड्डा व देवघर में एक-एक डैम बनेगा. चार डैम गोड्डा संसदीय क्षेत्र में ही बनेगा. पोड़ैयाहाट प्रखंड के बांसलोई नदी में परगोडीह, सरैयाहाट प्रखंड के मोतिहारा नदी में कालीपुर, जरमुंडी-जामा के बीच जमनुियां, सारठ में भुरभुरी व जरमुंडी-जामा के बीच विशनपुर में डैम बनेगा.
पिछले दिनों दिल्ली में हुई केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बनी सहमति के बाद 12 से 15 फरवरी तक केंद्रीय जल आयोग (दिल्ली) व जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया(कोलकाता) की तकनीकी टीम ने इन पांच जगहों पर बनने वाले डैम के स्थल का जायजा लिया.
इस दौरान डैम में पानी की संभावना समेत प्री-फिजीब्लिटी स्टडी तकनीकी टीम ने किया. टीम के अधिकारियों देवघर में भी जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक कर कई भौगोलिक रिपोर्ट भी कलेक्ट किया. अब टीम पांच डैम का डीपीआर बनाने का काम करेगी. डीपीआर की स्वीकृति मिलने के बाद केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय इन परियोजनाओं पर कार्य चालू करेगी.
70 हजार हेक्टेयर भूमि को मिलेगा पानी
इस पांच डैम के प्रोजेक्ट से संताल परगना के कुल 70 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराने की योजना है. गोड्डा संसदीय क्षेत्र के इन चार परियोजना स्थल के आसपास सिंचाई का संसाधन नहीं है, अगर डैम तैयार होगा तो सालों भर किसान खेती कर सकते हैं. टीम में केंद्रीय जल आयोग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता समेत जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के रीजनल डायरेक्टर शामिल थे.
पिछले दिनों केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी के साथ दिल्ली में हुई बैठक के बाद इन पांच डैम का डीपीआर बनाने के लिए केंद्रीय जल आयोग व जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने निरीक्षण किया है. जून-जुलाई तक डीपीआर तैयार हो जायेगा. उसके बाद डैम बनाने की दिशा में विभागीय कार्य होगी. पांच डैम में सबसे अधिक फायदा गोड्डा संसदीय क्षेत्र के किसानों को होगा.
– निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें