मधुपुर नप चुनाव. भाजपा की बैठक में दिया बायोडाटा
Advertisement
अध्यक्ष पद पर छह व उपाध्यक्ष के लिए नौ लोगों ने ठोका दावा
मधुपुर नप चुनाव. भाजपा की बैठक में दिया बायोडाटा संजय यादव ने उपाध्यक्ष पद पर की दावेदारी देवघर : नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर अप्रैल व मई में होगा. मधुपुर नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. शुक्रवार […]
संजय यादव ने उपाध्यक्ष पद पर की दावेदारी
देवघर : नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर अप्रैल व मई में होगा. मधुपुर नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. शुक्रवार को जैन मंदिर सभागार में भाजपा की बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के टिकट के लिए भाजपा के दावेदारों ने अपना-अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया. इस दौरान प्रभारी रोहितलाल सिंह की उपस्थिति में अध्यक्ष पद पर छह व उपाध्यक्ष पद के लिए नौ दावेदारों ने अपना बायोडाटा सौंपा.
दावेदारों पर रायशुमारी व गुप्त मतदान भी किया गया. प्रभारी ने कहा कि भाजपा का यह सांगठनिक प्रक्रिया है. रायशुमारी कर नगर परिषद के अध्यक्ष प उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. प्रदेश स्तर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी. इस दौरान 21 फरवरी को दुमका में पार्टी के होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गयी. इस सम्मेलन में मंत्री, सांसद, विधायक, प्रमंडल प्रभारी से लेकर वार्ड प्रमुख हिस्सा लेंगे. बैठक में विधायक नारायण दास व जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने भी सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. दावेदारी सौंपने वाले में वर्तमान नप अध्यक्ष संजय यादव भी हैं,
संजय ने भी उपाध्यक्ष पद के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. बैठक में संतोष उपाध्याय, मनोज राय, दिलीप यादव, ममता गुप्ता, प्रज्ञा झा, संजय गुप्ता, संजय तिवारी, सुधांशु बर्णवाल, सचिन रवानी, राजेंद्र गुप्ता, सुलोचना देवी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभय आनंद झा, गोविंद यादव, राजीव रंजन, प्रयाग दास, अनवी भूषण सिंह, गोपी बर्मन, अमर शर्मा, विशाखा सिंह, रीता चौरसिया, केडी चौधरी, विनय चंद्रवंशी, रोहित मिश्रा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement