Advertisement
देवघर :मोस्ट वांटेड मलखान सिंह को पुलिस ले आयी जामताड़ा
हत्या, बैंक लूट, लेवी मांगने, डकैती आदि कई कांडों में वह लंबे समय से रहा है वांछित देवघर : झारखंड-बिहार के कई बड़े वारदातों में मोस्टवांटेड रिखिया थाना क्षेत्र के बजरमरुआ गांव निवासी राजू यादव उर्फ राजेंद्र यादव उर्फ मलखान सिंह को देवघर पुलिस रविवार को जामताड़ा से लेकर मोहनपुर पहुंची. देवघर पुलिस को लंबे […]
हत्या, बैंक लूट, लेवी मांगने, डकैती आदि कई कांडों में वह लंबे समय से रहा है वांछित
देवघर : झारखंड-बिहार के कई बड़े वारदातों में मोस्टवांटेड रिखिया थाना क्षेत्र के बजरमरुआ गांव निवासी राजू यादव उर्फ राजेंद्र यादव उर्फ मलखान सिंह को देवघर पुलिस रविवार को जामताड़ा से लेकर मोहनपुर पहुंची. देवघर पुलिस को लंबे समय से मलखान की तलाश थी.
वह अब तक पुलिस को चकमा दे रहा था. हत्या, बैंक लूट, लेवी मांगने, डकैती आदि कई कांडों में वह लंबे समय से वांछित रहा है. पिछले दिनों रिखिया थाना क्षेत्र में पुल बना रही कंपनी से लेवी मांगने में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. उस पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र यादव व मनोज यादव की हत्या करने का भी आरोप है. मोहनपुर थाना की पुलिस पूर्व पंचायत समिति सदस्य शैलेन्द्र की हत्या के आरोप में मलखान को जेल भेजेगी.
2009 में हुई पुलिस-जेपीसी मुठभेड़ में जेल गया था मलखान : वर्ष 2009 में मोहनपुर थाना क्षेत्र के सलैया जंगल में पुलिस के साथ जेपीसी की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें राजेश यादव मारा गया था.
उस मामले में मोहनपुर पुलिस ने मलखान को जेल भेजा था. इस मामले में मलखान कई महीनों तक जेल में रहा था. विष्णु यादव हत्याकांड में भी वह जेल जा चुका है. गिरिडीह बेंगाबाद बैंक डकैती कांड में भी उसकी संलिप्तता सामने आयी है. बेंगाबाद बैंक डकैती में गिरिडीह पुलिस भी उसे रिमांड पर लेगी. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी उससे मोहनपुर थाने में पूछताछ कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किस मामले में उसके साथ कौन-कौन साथी शामिल रहे हैं.
गिरिडीह डीएसपी को धक्का देकर भागा था मलखान
पांच थानों की पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुके मलखान का वीडियो बेंगाबाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था. बेंगाबाद डकैती कांड में पकड़ने के लिए मलखान के बजरमरुआ स्थित घर पर रात में पुलिस ने छापेमारी की थी. पुलिस ने मलखान को दबोच भी लिया था, गिरिडीह के डीएसपी ने खुद मलखान को कब्जे में लिया था. लेकिन डीएसपी को धक्का देकर उस वक्त रात के अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मलखान भाग निकला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement