कृमि मुक्ति दिवस. डीसी ने किया अभियान का शुभारंभ
Advertisement
कृमि संक्रमण से बच्चों का रुक जाता है विकास, खिलायें दवा
कृमि मुक्ति दिवस. डीसी ने किया अभियान का शुभारंभ 15 फरवरी को मनाया जायेगा मॉकअप दिवस जिले में 6.50 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य देवघर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत आरएल सर्राफ हाइ स्कूल में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बच्चे को दवा खिला कर की. उन्होंने कहा कि एक वर्ष […]
15 फरवरी को मनाया जायेगा मॉकअप दिवस
जिले में 6.50 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य
देवघर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत आरएल सर्राफ हाइ स्कूल में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बच्चे को दवा खिला कर की. उन्होंने कहा कि एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों व युवाओं को दवा खिलाना है. साथ ही अगामी 15 फरवरी को मॉकअप दिवस मनाया जायेगा, जिसमें छूटे हुए लोगों को दवा खिलायी जायेगी. इसके लिए देश भर में सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र व इंटर कॉलेजों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी, ताकि उन्हें कृमि संक्रमण से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि बच्चों के शरीर में कृमि संक्रमण होने से एनीमिया का खतरा काफी बढ़ जाता है, इससे उनके शारीरिक व मानसिक विकास रूक जाता है.
इसके लिए उन्हें ससमय कृमि की दवा खिलाना जरूरी है. डीसी ने कहा कि जिले में लगभग 6.50 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य गया है. उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ अपने जीवन में खेलकूद व व्यायाम हमेशा करना चाहिए, इससे उनके शरीर में नई स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही अपने खान-पान, जीवनशैली व स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एससी झा, डीआरसीएच डॉ सुधीर प्रसाद, डीपीएम नीरज भगत, आरीफ हेदर, राजेश मिश्रा समेत स्कूल के प्रधानाध्यापक शिक्षक उपस्थित थे.
डीएवी स्कूल में मनाया गया कृमि दिवस, देवघर. गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर तीन हजार छात्र-छात्राओं को एलवेंडाजोल दवा खिलायी गयी. इस अवसर पर प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा, आनंद कुमार मंडल, बिनोद कुमार यादव, अमृता, लक्ष्मी, ममता सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, निरंजन कुमार, विनोद कुमार ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement