28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! सक्रिय है किशोर का गैंग, छीन सकता है मोबाइल

रात में प्रभात खबर के कर्मी मनोज सिंह का मोबाइल छीनने का प्रयास शिवपुरी मुहल्ले की घटना देवघर : शहर के लोग सावधान! आपके शहर में किशोर का एक गैंग सक्रिय है, जो आपसे पता पूछने व मोबाइल से बात करा देने की मदद मांग कर मोबाइल छीन सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ रात […]

रात में प्रभात खबर के कर्मी मनोज सिंह का मोबाइल छीनने का प्रयास

शिवपुरी मुहल्ले की घटना
देवघर : शहर के लोग सावधान! आपके शहर में किशोर का एक गैंग सक्रिय है, जो आपसे पता पूछने व मोबाइल से बात करा देने की मदद मांग कर मोबाइल छीन सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ रात करीब 9:30 बजे प्रभात खबर के कर्मी मनोज सिंह के साथ. वे अपने आवास से कार्यालय की तरफ आ रहे थे. शिवपुरी से रघुनाथ रोड आने वाली मार्ग पर पीछे से उन्हें एक किशोर ने अंकल कहते हुए आवाज दी. वे पीछे मुड़े तो पीछे बैग लटकाये एक किशोर को देखा. उसने भटकने की बात कहकर मोबाइल से बात कराने की मदद मांगी. तरस आकर मनोज ने उसके द्वारा बताये नंबर डायल कर मोबाइल थमा दिया. बात करते-करते अचानक वह दौड़ने लगा.
मनोज ने चिल्लाया तो सामने से आ रहे तीन युवकों ने उसका पीछा करना शुरू किया. इतने में मोबाइल फेंककर वह भागने लगा. भागने के क्रम में उसका बैग भी गिर गया, लेकिन लड़का पकड़ में नहीं आया. बैग सर्च किया गया तो उसके अंदर आइसीएसइ बोर्ड की एक नवम कक्षा की केमिस्ट्री की किताब, करेंट अफेयर्स की किताब, मैथ, ट्यूशन कॉपी, कलम, कुछ प्रश्नपत्र, कोचिंग सेंटर का स्टडी मेटेरियल्स, प्रोफेसर कॉलोनी बिलासी मुहल्ला निवासी राजनारायण सिंह के पेशन बाइक की रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस की छायाप्रति रखी हुई थी. किताब व कॉपी पर ज्ञान रंजन सिंह, संत कोलंबस स्कूल, कक्षा-9 रोल नंबर-7 लिखा हुआ था. हालांकि मोबाइल छीनने वाले लड़के का यह बैग है कि नहीं यह जांच का विषय है.
पहले भी हो चुकी है घटना
बावनबीघा मुहल्ले में जुलाई 2017 में राय वैभव से बाइक सवार तीन लड़कों ने पता पूछने के बहाने 65000 रुपये की मोबाइल छीन ली थी. चार दिन पूर्व वैभव की मोबाइल बरामद हुआ है. उसकी मोबाइल सेंटर लॉक खोलने एक मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में दिया गया था. इसकी सूचना पाकर पुलिस ने मोबाइल रिपेयर करने वाले को बुलाया व उससे वैभव की मोबाइल बरामद कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें