देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में पुरानी रंजिश के कारण 19 वर्षीय विवाहिता को धोखे से जहर पिला दिया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे, उसी क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका प्रियंका देवी की नानी शांति देव्या ने जसीडीह थाना में मनु रमानी के खिलाफ जबरन जहर खिलाकर मार डालने का एफआइआर दर्ज कराया है. प्रियंका देवी देवीपुर थाना क्षेत्र के बसमो गांव की रहनेवाली थी.
20 दिन पूर्व वह अपने ननिहाल के परिजनों से मिलने आयी थी. प्रियंका की शादी एक साल पूर्व बसमो निवासी प्रदीप रमानी के साथ हुई थी. मंगलवार की सुबह में ननिहाल के सभी सदस्य काम पर चले गये थे. मौसेरी बहन अनु के साथ प्रियंका घर पर थी. उसी दौरान दोपहर में मौका पाकर मनु रमानी घर पर पहुंचा और एक बोतल से जबरन प्रियंका को कुछ पिला दिया. इसके बाद ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी. प्रियंका के मुंह से झाग निकलने लगा.
तब अनु ने इसकी जानकारी सरिता को दी और सरिता ने नानी को सारी बातें कही. तुरंत नानी पहुंची और प्रियंका को अस्पताल ले जाने लगी. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों द्वारा मामले की सूचना जसीडीह थाना को दी गयी. जसीडीह थाना से एसआइ एन पासवान व एएसआइ जीके मित्रा सदल-बल जनकपुर गांव पहुंचे, तब तक परिजन मृतका को रास्ते से लौटाकर घर ले आये थे. पुलिस ने प्रियंका की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.