देवघर : पुराना सारवां रोड निवासी दुकानदार पप्पू राज ने नगर थाना में रंगदारी का एफआइआर दर्ज कराया है. मामले में नरसिंह टॉकीज गली निवासी बंटी पांडेय को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि 24 जनवरी 4:30 बजे शाम में मीना बाजार के नीम पेड़ के समीप की दुकान से नकद 10 हजार रुपये निकाल ली और गाली-गलौज करते हुए प्रतिदिन हर दुकानदार को दो हजार रुपये रंगदारी देने की धमकी दी. वहीं बिना रुपये दिये दुकान खोलने वालों को गोली मारने की धमकी दी.
वहीं जिक्र किया कि मामले का विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद आसपास के दुकानदार दौड़े तो वह भागने लगा. क्रम में सामने की दीवार से टकराकर वह गिर पड़ा. उसके बाद उसे भीड़ ने थाना पहुंचाया. मामले में गिरफ्तार बंटी पांडेय को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.