देवघर : शहर के होटल मालिकों व संचालकों के साथ एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने नगर थाना में बैठक की तथा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग मांगा. होटल मालिकों से एसपी ने कहा कि हाेटल में ठहरने वाले यात्रियों का वैध पहचान पत्र वोटर कार्ड या आधार कार्ड अनिवार्य रुप से लें. वहीं छायाप्रति देने वाले यात्रियों के कार्ड का मूल कार्ड से मिलान हो.
अगर कोई संदिग्ध प्रतीत हो, तो यात्रियों के वोटर कार्ड व आधार कार्ड का सत्यापन पुलिस-प्रशासन से करायी जाये. अगर कोई विदेशी नागरिक होटल में रुकने आये, तो प्रबंधन द्वारा उसकी सूचना तत्काल डायल-100 पर दी जाये. होटल के बारे उच्च तकनीक की सीसीटीवी कैमरा लगायें, ताकि आने-जाने वाले संदिग्धों पर पूरी तरह से निगरानी की जा सके. होटल मालिकों से एसपी ने कहा कि अपने प्रतिष्ठान के सामने कोई अवैध पार्किंग नहीं करायें.
अवैध तौर पर कोई गाड़ी पार्क करता हो, तो होटल संचालकों की जिम्मेदारी होगी कि वे तत्काल इसकी सूचना डायल-100 पर दें. होटलों में अवैध तौर पर शराब कोई नहीं पीयें व देह व्यापार से संबंधित यात्रियों को कमरे की बुकिंग नहीं की जाये. अन्यथा छापेमारी में जो पकड़े जायेंगे, उस होटल के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. बाबा दर्शन के नाम पर कभी-कभी बाहर के अपराधी भी होटलों में शरण लेते हैं. ऐसे में अगर कोई संदिग्ध नजर आये, तो तत्काल थाना प्रभारी समेत डायल-100 पर सूचना उपलब्ध करायी जाये. सुरक्षा के ख्याल से होटलों में सुरक्षा गार्ड रखने व वेटर समेत सभी स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराने को कहा गया. इससे पहले एसपी ने लॉज व धर्मशाला संचालकों के साथ भी बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, थाना प्रभारी विनोद कुमार, अलख निरंजन शर्मा, जीवन प्रकाश, कैलाश हरनानी के अलावा सभी होटलों के मालिक व प्रतिनिधि उपस्थित थे.