देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव के समीप इंडियन ऑयल पाइप लाइन से तेल चोरी की घटना की जांच में विशेषज्ञ की टीम जसीडीह पहुंची. गुरुवार को टीम ने तेल चोरी के लिए उपयोग किये गये बरामद सामान की जांच की. विशेषज्ञों की टीम ने इंडियन आॅयल मैनेजर सुनील कुमार की मौजूदगी में प्लास्टिक के पाइप, वाल्व, लोहे का कटर, कुदाल, रिंग नट-वोल्ट समेत अन्य सामान की जांच-पड़ताल की. बताते चलें कि देवपुरा गांव के समीप 10 अक्तूबर को अपराधी पाइप लाइन में ड्रील कर तेल की चोरी कर रहे थे.
इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर चार आरोपित समेत तेल का टैंकर, एक कार व पाइप में छेद करने वाली मशीन को बरामद किया था. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा बरामद सामान की जांच कर रिपोर्ट न्यायालय को सौंपने का आदेश दिया गया था. जांच के दौरान इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पाइपलाइन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजबली शर्मा, एसआइ दुष्यंत सिंह समेत अन्य मौजूद थे.