जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के पदनबेहरा के र्की टोला स्थित ससुराल से 27 अप्रैल को पुत्री भवानी कुमारी (सात माह) के साथ रूबी कुमारी (23) लापता हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने भवानी की लाश बीते रविवार को घर में ही टोकरी से ढंका हुआ बरामद किया था.
जबकि रूबी की लाश बुधवार को र्की टोला के बहियार स्थित कुआं में मिली. सूचना पाकर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, पुलिस निरीक्षक राममनोहर शर्मा, जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार, एसआइ तारकेश्वर सिंह, रामेश्वर भगत, एएसआइ बैद्यनाथ पांडेय सशस्त्र बलों के साथ र्की टोला पहुंचे. इसके बाद कुएं से रूबी की लाश बाहर कराकर कर कब्जे में लिया. इसी बीच रूबी कुमारी के मायके वाले भी घटना स्थल पहुंच गये और रूबी और भवानी के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गये. पुलिस अधिकारियों ने मायके वाले को समझा-बुझा कर हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.
रूबी की लाश मिलते ही बदनबेहरा में पसारा सन्नाटा
तीन दिनों से लापता रूबी कुमारी की लाश बुधवार को कुएं में मिलते ही ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गयी. घटना के बाद से ही रूबी के ससुराल वाले घर में ताला लगा कर फरार हो गये हैं. वहीं लाश मिलने की सूचना गांव में फैलते ही बच्चु महतो के घर के अगल-बगल के अधिकतर लोगों ने घरों में ताला लगा कर फरार हो गये थे.