देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक गांव को पुलिस ने साइबर क्राइम का केंद्र मान कर गोद लिया है. लेकिन बांक गांव में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस अब साइबर ठगों के गिरोह के सरगना को तलाश रही है. पुलिस को बैंक मोड़ स्थित एक शिक्षक पुत्र की तलाश है जो साइबर ठग का सरगना है. रिचार्ज दुकान के जरिये उक्त सरगना साइबर ठगों में लिप्त दस युवकों के गिरोह को संचालित करता है. पुलिस ने कई बार बैंक मोड़ पर उक्त सरगना को अपने गिरफ्त में लेने के लिए छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया.
BREAKING NEWS
साइबर सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक गांव को पुलिस ने साइबर क्राइम का केंद्र मान कर गोद लिया है. लेकिन बांक गांव में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस अब साइबर ठगों के गिरोह के सरगना को तलाश रही है. पुलिस को बैंक मोड़ स्थित एक शिक्षक पुत्र की तलाश […]
मिर्जापुर पुलिस को भी तलाश : पिछले दिनों मोहनपुर थाना प्रभारी दीप कुमार के नेतृत्व में उक्त सरगना के गिरोह में शामिल अर्जुन मंडल की तलाश पुलिस ने बांक समेत किसनीडीह में छापेमारी की थी. जिसमें वह पुलिस के हाथ नहीं आया. बताया जाता है कि बांक पंडित टोला के अधिकांश साइबर ठगों को उक्त सरगना कमिशन पर साइबर ठगी करने के लिए फर्जी आइडी व कार्ड मुहैया कराता है. यूपी के मिर्जापुर पुलिस को भी इन गिरोह व सरगना की तलाश है. मोहनपुर पुलिस पहले से सूचीबद्ध घोरमारा उपर टोला के गौतम, सौरभ, अजय समेत बांक के कुंदन को भी साइबर ठगी के मामले में खोज रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement