28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहराय नृत्य पर थिरके, संस्कृति को बचाने का संकल्प

संताल सांस्कृति व सभ्यता को बचाने में मील का पत्थर साबित होगा : सिदो हेंब्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने बोकारो व दुमका की टीम पहुंची देवघर : आदिवासी छात्र संघ देवघर की ओर से नववर्ष सह आदिवासी सोहराय मिलन समारोह का आयोजन एएस कॉलेज साइंस ब्लॉक में किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व डीआइजी सिदो हेंब्रम […]

संताल सांस्कृति व सभ्यता को बचाने में मील का पत्थर साबित होगा : सिदो हेंब्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने बोकारो व दुमका की टीम पहुंची
देवघर : आदिवासी छात्र संघ देवघर की ओर से नववर्ष सह आदिवासी सोहराय मिलन समारोह का आयोजन एएस कॉलेज साइंस ब्लॉक में किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व डीआइजी सिदो हेंब्रम ने किया.
समारोह के मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान थे. कार्यक्रम की शुरुआत जाहेर स्थान में समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना के साथ की. समारोह में शामिल दुमका व बोकारो के आदिवासी युवक-युवतियों ने परंपरागत सोहराय नृत्य, लागड़े नृत्य, डांटा नृत्य, दोंग नृत्य व जाले नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. पूर्व डीआइजी ने कहा कि सोहराय पर्व आदिवासी संतालों का सबसे बड़ा पर्व है. इसे भाई-बहन का पर्व भी कहा जाता है.
बदलते परिवेश में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन संताल संस्कृतिक व सभ्यता को बचाने में मील का पत्थर साबित होगा. मुख्य अतिथि ने कहा कि संताल समाज में सोहराय पर्व बड़ा माना जाता है. इस पर्व में गौ पूजा का विशेष महत्व है.
गांवों में लोग सामूहिक रूप से पूरे उल्लास के साथ सोहराय को मनाते हैं. विशिष्ट अतिथि एएस कॉलेज देवघर के प्राचार्य डॉ फणिभूषण यादव, डॉ जगजीवन मुर्मू, डॉ गौरव सिंह ने आदिवासी समुदाय के लोगों को सोहराय पर्व की बधाई दी. सोहराय मिलन समारोह समिति के संयोजक केदार मुर्मू ने बहुप्रतिक्षित मांगों को मंच के माध्यम से सरकार को अवगत कराया. संयोजक ने कहा कि जिस भाषा व संस्कृति को ध्यान में रखकर अलग झारखंड राज्य की परिकल्पना की गयी थी. आज उसी संस्कृतिक को हाशिये पर रख दिया गया है.
सरकार से मांग है कि देवघर में आदिवासी कला संस्कृति भवन का निर्माण कराया जाये, ताकि संताल संस्कृति अक्षुण्ण बना रहे. संयोजक के रूप में केदार मुर्मू के अलावा निकोदिमुस हेंब्रम, एलेक्स प्रकाश मरांडी, संरक्षक देवीलाल सोरेन, अध्यक्ष सुशील हेंब्रम, सचिव उपेंद्र यादव व कोषाध्यक्ष सोलेमान बास्के आदि थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश हेंब्रम, आलोक मरांडी, अनिल मरांडी, रमेश मुर्मू, मनोज बेसरा, पप्पू हेंब्रम, तपस सोरेन, बसंत मुर्मू, थॉमस मरांडी, संदीप बेसरा, संजय मरांडी, अमित सोरेन, मोहन किस्कू, शिवशंकर मुर्मू आदि की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें