देवघर : रेड रोज स्कूल परिसर में देवघर पुस्तक मेला-2018 के आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता युधिष्ठिर प्रसाद राय ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि मेला का उद्घाटन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी को ही होगा, लेकिन 21 व 28 जनवरी को पुस्तक मेला दिनभर पूरी तरह बंद रहेगा. बताया गया कि देवघर के आरमित्रा प्लस टू स्कूल सहित कई स्कूलों में एसएससी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. इस वजह से उक्त दोनों ही तिथियों को मेला बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
इस संबंध में मेला आयोजन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीसी से मिलकर अपनी बातों को रखेगा. बैठक में सुबोध कुमार झा, प्रो रामनंदन सिंह, रामसेवक सिंह गुंजन, मोतीलाल द्वारी, भारतेंदु दूबे, एसडी मिश्रा, सुनीता सिंह, मेला प्रभारी आलोक मल्लिक, एसएन प्रसाद, आरसी सिन्हा, सूरज मोहन लाल दास, उमाकांत सिंह, गोपाल शर्मा, रीता चौरसिया, आरके जवाहर, पवन टमकोरिया, रौशन मिश्रा, राकेश राय, संजीव सिंह, अनिल, ललन सिंह, रवि केसरी आदि मौजूद थे.