देवघर : कोहरे का असर रोजाना रेलवे परिचालन पर देखने को मिल रहा है. जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली बुधवार को चार ट्रेन कुहासे के कारण रद्द रही. कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. यात्री अपनी ट्रेन की इंतजार प्लेटफाॅर्म पर करते रहे. जानकारी के अनुसार, नयी दिल्ली की ओर जाने वाली 13007 तूफान एक्सप्रेस,
12333 विभूति सुपरफास्ट व 12331 हिमगिरि सुपरफास्ट तथा हावड़ा की ओर जाने वाली 13008 तूफान एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को रद्द रही. वहीं दिल्ली की ओर जानेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा, साउथ बिहार एक्सप्रेस एक घंटा, सियालदह-मुजफ्फरपुर डेढ़ घंटे विलंब से चली. वहीं दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों में पंजाब मेल 18 घंटे, हिमगिरि 13 घंटे, विभूति सुपरफास्ट 11 घंटे, अकालतख्त 9 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से चली.