देवघर : जसीडीह स्थित वार्ड संख्या पांच बदनाडीह मुहल्ला के क्राइस्ट स्कूल में प्रभात खबर पाठक मंच का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा. यह दिन के 11 बजे शुरू होगा. इसमें विधायक नारायण दास, मेयर प्रतिनिधि बमबम झा, डिप्टी मेयर नीतू देवी व पार्षद आशीष कुमार पंडित उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में वार्ड की जनता अपने जनप्रतिनिधियों से सीधी बात कर सकते हैं.
उनसे अपने-अपने वार्ड की पानी, रोशनी, सड़क, नाला, सफाई आदि से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत रख सकते हैं. ग्रीन देवघर, क्लीन देवघर को लेकर लोगों के पास विकास को लेकर कोई सुझाव जनप्रतिनिधि के पास रख सकते हैं. सभी जनप्रतिनिधि उनकी बातों को सुनेंगे तथा उसके समाधान का प्रयास करेंगे. जनता व जनप्रतिनिधियों के बीच की बातों को प्रभात खबर प्रमुखता से जगह भी देगी