देवघर : जिला अभिलेखागार से लोगों को पुराने दस्तावेजों की नकल नहीं मिल पा रही है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. पिछले चार वर्ष से यह संकट लोग झेल रहे हैं. जब से अभिलेखागार में दस्तावेजों की चोरी हुई थी व जांच के लिए ताला लगा दिया गया था, यह परेशानी बरकरार है. जमीन संबंधी दस्तावेजों में खतियान, रजिस्टर टू, गत सर्वे के दस्तावेज, विभिन्न प्रकार के मुकदमों के कागजात, मौजा का मैप आदि की सर्टिफाइड कॉपी नहीं मिलने से हाल के सर्वे के दस्तावेजों का मिलान लोग नहीं कर पर रहे हैं.
इधर, जिले के विभिन्न मौजा का सर्वे का काम चल रहा है, जहां पर पुराने परचे नहीं रहने से सही मिलान नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में संघ के अधिवक्ताओं राजेश कुमार शाही, हरेकृष्ण राय, विपुल मिश्र, परमानंद राय आदि ने इस समस्या के समाधान के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल करने की मांग जिला प्रशासन से की है.