जब्त ट्रकों का किया जा रहा फाइन
Advertisement
बालू-गिट्टी लदे 24 ओवरलोडेड ट्रक जब्त
जब्त ट्रकों का किया जा रहा फाइन छूट चुके हैं तीन ट्रक, फाइन नहीं देने वालों पर हो सकती है प्राथमिकी देवघर : नगर थाना क्षेत्र में सर्कुलर रोड पर देवघर कॉलेज मोड़ से बैजनाथपुर मोड़ तक शुक्रवार देर रात चलाये गये सघन चेकिंग अभियान में 24 ट्रक जब्त किये गये. जब्त ट्रकों में दो-तीन […]
छूट चुके हैं तीन ट्रक, फाइन नहीं देने वालों पर हो सकती है प्राथमिकी
देवघर : नगर थाना क्षेत्र में सर्कुलर रोड पर देवघर कॉलेज मोड़ से बैजनाथपुर मोड़ तक शुक्रवार देर रात चलाये गये सघन चेकिंग अभियान में 24 ट्रक जब्त किये गये. जब्त ट्रकों में दो-तीन से फाइन वसूली की गयी, जो छूट गये हैं. बाकी जब्त ट्रकों को देवघर कॉलेज कैंपस में रखा गया है. उन वाहनों से भी फाइन वसूली की जा रही है. जो गाड़ी वाले कागजात नहीं दिखा सकेंगे व फाइन नहीं जमा कर पायेंगे, उन पर प्राथमिकी भी दर्ज हो सकती है. इसके लिए सहायक जिला खनन पदाधिकारी व डीटीओ के स्तर से अग्रेतर कार्रवाई करायी जा रही है. देवघर कॉलेज मोड़ से लेकर बैजनाथपुर मोड़ के बीच में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की अलग-अलग टीम ने रात करीब 9:30 बजे से सघन चेकिंग अभियान चलाया था.
इस दौरान अवैध तरीके से बिना कागजात के ओवरलोड गिट्टी व बालू ले जा रहे ट्रकों की जांच की गयी. जांच में जिसके कागजात सही मिले, उसे छोड़ा गया. वहीं कागजात नहीं दिखा पाने वाले व अवैध तरीके से बिना कागज के ओवरलोडेड गिट्टी-बालू ले जा रहे ट्रकों को जब्त किया गया. चेकिंग अभियान में एसडीओ रामनिवास यादव, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, डीटीओ प्रेमलता मुर्मू, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, सहायक जिला खनन पदाधिकारी, प्रशिक्षु डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद, अनिता लकड़ा, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement