23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालोजोरी, मारगोमुंडा व सारठ से चार गिरफ्तार

देवघर : साइबर अपराध के खिलाफ अभियान में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनसे नकदी समेत कई सामान बरामद किया गया है. पता चला है कि इनमें से एक आरोपित ने जामताड़ा के करमाटांड़ में साइबर अपराध के तरीके सीखे और साल भर में 50 लाख की […]

देवघर : साइबर अपराध के खिलाफ अभियान में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनसे नकदी समेत कई सामान बरामद किया गया है. पता चला है कि इनमें से एक आरोपित ने जामताड़ा के करमाटांड़ में साइबर अपराध के तरीके सीखे और साल भर में 50 लाख की संपत्ति अर्जित कर ली है. पालोजोरी, मारगोमुंडा व सारठ थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम ने छापेमारी की है. पुलिस हाउस में प्रेसवार्ता कर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर पहली छापेमारी टीम ने पालोजोरी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव से दीपू कुमार मंडल व साहेबगंज जिले के राजमहल थाना अंतर्गत बड़ाफुटारी गांव निवासी रमेश बासुदेव मंडल को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से बुलेट सहित स्कॉर्पियो गाड़ी (जेएच 04 एल 3824) के कागजात, 42 इंच की एलइडी टीवी, बैटरी, इनवर्टर, छह मोबाइल, चेकबुक, पासबुक व अन्य कागजात बरामद किया गया.
दूसरी टीम ने मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के दुधानी गांव में छापेमारी कर हबीब अंसारी उर्फ कुटुबुला को गिरफ्तार किया. इसके पास से नकद 28 हजार रुपये व दो मोबाइल बरामद हुआ है. तीसरी टीम ने सारठ थाना क्षेत्र के खरना गांव में छापेमारी कर बीरबल दास को गिरफ्तार किया.
पालोजोरी, मारगोमुंडा व सारठ…
बीरबल के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी ने कहा कि आरोपितों की बरामद मोबाइल में साइबर अपराध के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. पालोजोरी निवासी दीपू के घर से बरामद बुलेट व स्कॉर्पियो के कागजातों का सत्यापन कराया जायेगा. वहीं उसने यह नहीं बता सका कि बरामद सामान किस कमाई से उसने खरीदी है. मारगोमुंडा के दुधानी से गिरफ्तार कुटुबला ने बरामद 28 हजार रुपये के बारे में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सका. प्रेस वार्ता में मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, साइबर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, सारठ इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, पालोजोरी इंस्पेक्टर डीएन आजाद, पालोजोरी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह व मारगोमुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो उपस्थित थे.
साल भर में दीपू व उसके भाई ने बनायी 50 लाख की संपत्ति : एसपी ने बताया कि साइबर ठगी की कमाई से ही पालोजोरी के बिराजपुर निवासी दीपू व उसके भाई ने साल भर में करीब 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति बनायी है. दीपू का मामा घर जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में है. वहीं से दोनों भाइयों ने साइबर अपराध के तरीके सीखे. अपनी संपत्ति के बारे में दीपू ने कुछ स्पष्ट नहीं बता सका. पालोजोरी के अंचलाधिकारी के माध्यम से दीपू व उसके भाई की संपत्ति की सूची तैयार करायी जायेगी और अग्रेतर कार्रवाई के लिये इडी को अनुशंसा की जायेगी.
छापेमारी टीम में शमिल 23 पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत : एसपी ने कहा कि पहली छापेमारी टीम पालोजोरी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित की गयी, जिसमें चितरा थाना प्रभारी कैलाश कुमार, एसआइ संतोष कुमार प्रसाद, एएसआइ नरेश महतो, मो चांद, पुलिसकर्मी विजय सिंह पूर्ति, मो आलम, जितेंद्र राम, नरसिंह हेंब्रम, किरण शेख, जितेंद्र कुमार राम शामिल थे. दूसरी छापेमारी टीम पालोजोरी इंस्पेक्टर डीएन आजाद के नेतृत्व में गठित की गयी, जिसमें मारगोमुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, एएसआइ अजीत कुमार तिवारी, रविंद्र सिंह, पुलिसकर्मी पिंटू कुमार, परगना सोरेन, मो जलालुद्दीन शामिल थे. तीसरी छापेमारी टीम भी इंस्पेक्टर आजाद के नेतृत्व में ही गठित थी. उनके साथ सारठ थाना के एएसआइ नागेंद्र यादव, पुलिसकर्मी हरिहर प्रसाद, सुधीर कुमार व विक्रम पासवान शामिल थे. एसपी ने छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही.
एक ने करमाटांड़ में ली ट्रेनिंग, बनायी 50 लाख की संपत्ति
28 हजार की नकदी, बुलेट, नौ मोबाइल, चेकबुक, पासबुक आदि बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें