Advertisement
नौ महीने से 446 नि:शक्तों को नहीं मिला पेंशन
सारठ : स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत सारठ अंचल के 446 नि:शक्तों को अप्रैल 2017 से पेंशन नहीं मिल पा रहा है. जबकि, 1153 पेंशनधारियों को नवंबर तक भुगतान कर दिया गया है. इस योजना का संचालन अंचल कार्यालय से होता था. तत्कालीन डीसी ने इसे अंचल कार्यालय से सीडीपीओ कार्यालय भेज […]
सारठ : स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत सारठ अंचल के 446 नि:शक्तों को अप्रैल 2017 से पेंशन नहीं मिल पा रहा है. जबकि, 1153 पेंशनधारियों को नवंबर तक भुगतान कर दिया गया है. इस योजना का संचालन अंचल कार्यालय से होता था. तत्कालीन डीसी ने इसे अंचल कार्यालय से सीडीपीओ कार्यालय भेज दिया. अप्रैल 2017 से सीडीपीओ से पेंशनधारियों का सत्यापन कर आइडी बना कर भुगतान किया जाना है.
सीडीपीओ कार्यालय द्वारा 1153 लाभुकों का आइडी बना कर नवंबर तक पेशनधारियों के खाते में राशि भेज दी गयी है. 446 लाभुकों को पेंशन नहीं मिलने की वजह लाभुकों द्वारा आधार व पासबुक जमा नहीं करना बताया गया है.
सीडीपीओ आशुतोष कुमार झा ने बताया कार्यालय द्वारा प्रखंड के कुल स्वीकृति 1599 में से 1153 पेंशनधारियों को नवंबर तक भुगतान कर दिया गया है. 446 लाभुकों का सत्यापन कराते हुए आधार व पासबुक की छाया प्रति सेविकाओं से मांगी गयी है. जल्द ही सभी पेंशनधारियों का भुगतान कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement