घटना. देवघर, जसीडीह व चितरा में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाएं
Advertisement
सड़क हादसों में तीन की मौत, छह जख्मी
घटना. देवघर, जसीडीह व चितरा में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाएं बस के धक्के से युवक की मौत, मौसेरा भाई घायल जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. देवघर : बैजनाथपुर-कोरियासा मुख्य पथ पर राइस मिल के समीप सुबह करीब 7:30 बजे चटर्जी टूरिस्ट बस […]
बस के धक्के से युवक की मौत, मौसेरा भाई घायल
जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
देवघर : बैजनाथपुर-कोरियासा मुख्य पथ पर राइस मिल के समीप सुबह करीब 7:30 बजे चटर्जी टूरिस्ट बस (डब्ल्यूबी 19 एच 1746) ने एक बाइक में धक्का मार दिया. घटना में बाइक चला रहे कुंडा थाना क्षेत्र के सातर निवासी मनीष कुमार वर्णवाल व उसका मोसेरा भाई सारवां थाना क्षेत्र के बैजुकुरा निवासी विशाल कुमार घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए कुंडा स्थित मेधा हॉस्पिटल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मनीष की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. परिजन मनीष को लेकर रांची जा रहे थे कि रास्ते में बोकारो के जैना मोड़ के समीप उसकी मौत हो गयी. घटना में विशाल को हल्की चोट लगी थी.
विशाल की हालत डॉक्टर ने खतरे से बाहर बतायी है. उधर, घटना की सूचना पाकर कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और बस सहित दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर थाना लाया. विशाल ने बताया कि बंधा स्थित आवास से मोसेरे भाई मनीष के साथ वह चरकीपहरी जा रहा था. उसी दौरान बस ने बाइक में धक्का मार दिया. दोनों भाई सड़क पर गिरकर घायल हो गये. मनीष घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया था. उसकी सिर में गंभीर चोट लगी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक बगैर हेलमेट का था. अगर हेलमेट पहना होता तो सिर में चोट नहीं लगती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement