30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएमडीसी के माध्यम से होगा बालू खनन

देवघर : डीसी द्वारा देवघर जिले में जिन बालू घाटों की नीलामी रद्द की गयी है, उसमें मधुपुर प्रखंड के मदनपुर, बलथरवा, लोहराजोर, बुढ़ीबगीचा, बुढ़ई, माहेनाचक व अंबोटाला. करौं प्रखंड में रामपुर, नक्का, पुराना चिहुटिया, फागो, मदनकट्टा व कठमिरखी. सारवां प्रखंड में भैयाडीह, पहारिया, मनजोरी, दासडीह व नवाडीह. मोहनपुर प्रखंड में रढ़िया, अंबातरी व सिरसिया. […]

देवघर : डीसी द्वारा देवघर जिले में जिन बालू घाटों की नीलामी रद्द की गयी है, उसमें मधुपुर प्रखंड के मदनपुर, बलथरवा, लोहराजोर, बुढ़ीबगीचा, बुढ़ई, माहेनाचक व अंबोटाला. करौं प्रखंड में रामपुर, नक्का, पुराना चिहुटिया, फागो, मदनकट्टा व कठमिरखी. सारवां प्रखंड में भैयाडीह, पहारिया, मनजोरी, दासडीह व नवाडीह.

मोहनपुर प्रखंड में रढ़िया, अंबातरी व सिरसिया. देवीपुर प्रखंड में कसाठी, बेलटिकारी व बिरनियां घाट शामिल है. जिला खनन पदाधिकारी भोला प्रसाद ने बताया कि अब नये सिरे से बालू घाटों का प्रस्ताव खनन विभाग को भेजा जा रहा है. चिह्नित बालू घाटों से खनन विभाग के अधीन झारखंड खनिज विकास निगम (जेएमडीसी) के माध्यम से बालू खनन होगा. जेएमडीसी इसमें विभागीय स्तर या एजेंसी के माध्यम से भी खनन की नीलामी कर सकती है.

डंप कर ट्रक से ढुलाई
बालू खनन कर ट्रैक्टर के जरिये एक निश्चित स्थान पर बालू को बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से डंप किया जा रहा है. डंप बालू को रात में ट्रकों के जरिये बिहार भेजा जा रहा है. ट्रैक्टर से भी बालू माफिया बालू का खनन कर बाजार में औने-पौने दर पर बेच रहा है. मथुरापुर के पास कसाठी घाट से अवैध खनन कर बड़े पैमाने पर बालू डंप किया गया है. इस डंप बालू को अन्य राज्यों में भेजा रहा है. चांदन नदी से बालू का खनन कर एक किलोमीटर की दूर पर बिहार में खपाया जा रहा है.
मथुरापुर के पास कसाठी घाट से अवैध खनन कर बड़े पैमाने पर बालू डंप किया गया है
टास्क फोर्स बालू खनन रोकने में विफल
बालू का अवैध खनन रोकने में जिला प्रशासन ने देवघर व मधुपुर अनुमंडल स्तर पर एसडीओ के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया है. टास्क फोर्स द्वारा बालू खनन में पकड़ाये ट्रैक्टर व ट्रक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराने की जिम्मेवारी खनन पदाधिकारी को है. लेकिन देवघर जिले में नीलामी रद्द होने के बाद बालू का अवैध खनन व ढुलाई रोकने टास्क फोर्स विफल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें