मधुपुर. त्रिपुरधाम में चोरी के चार दिन बाद चाेरों ने फिर से बनाया मंिदर को निशाना
Advertisement
पाथरोल काली मंदिर से लाखों की चोरी
मधुपुर. त्रिपुरधाम में चोरी के चार दिन बाद चाेरों ने फिर से बनाया मंिदर को निशाना डीजीपी के निर्देश के बाद जांच के लिए एसआइटी का हुआ गठन मधुपुर : बुधवार की रात पाथरोल स्थित प्रसिद्ध मां दक्षिणा काली मंदिर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. बताया जाता […]
डीजीपी के निर्देश के बाद जांच के लिए एसआइटी का हुआ गठन
मधुपुर : बुधवार की रात पाथरोल स्थित प्रसिद्ध मां दक्षिणा काली मंदिर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोरों ने मंदिर के पिछले रास्ते से अंदर प्रवेश किया व मुख्य दरवाजे पर लगे चार तालों को तोड़ कर गर्भ गृह में प्रवेश कर गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने मधुपुर-देवघर एनएच114 को जाम कर दिया. इस पुलिस महानिदेशक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संताल परगना के डीआइजी को एसआइटी गठित कर पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिये.
जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजने को कहा है.
डीआइजी व एसपी भी पहुंचे पथरोल : सूचना पाकर मधुपुर एसडीओ एनके लाल, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद भी वे जाम नहीं हटा सके. बाद में देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह भी पहुंचे. उन्होंने लोगों कोे समझा-बुझा कर जाम हटवाया. बाद में दुमका डीआइजी अखिलेश झा भी पहुंचे और घटना स्थल की जांच की.
अहले सुबह पुजारी को मिली चोरी की जानकारी : घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी विजन आचार्य को सुबह पांच बजे मिली, जब मां का पट खोलने के लिए वे गये. जानकारी मिलते ही सैकड़ों की तादाद में लोग मंदिर परिसर पहुंचे और जम कर हंगामा किया. सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया.
पाथरोल काली मंिदर से…
घटना के विरोध में मधुपुर-देवघर एनएच 114 को पाथरोल में जाम कर दिया गया. टायर जला कर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए चोरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
आक्रोशित थे लोग, पुलिस-प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कत : घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ एनके लाल, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार पाथरोल मंदिर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन लोग सड़क पर जमे रहे. इसके बाद दुमका से खोजी कुत्ता मंगाया गया. इस दौरान चोरों द्वारा तोड़े गये एक ताले को सूंघने के बाद कुत्ता मुख्य सड़क पर जाकर ठहर गया. पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला कर मंदिर के अंदर जांच की व फिंगर प्रिंट लिया.
मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी करेंगे वेतन का अंशदान
देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. इस दौरान एसडीओ एनके लाल ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की चोरी गये जेवरात की भरपाई के लिए श्रम मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी अपनी ओर से वेतन के पैसे से सहयोग करेंगे, जिससे दोबारा जेवर बन सकें. शाम को संताल परगना डीआइजी अखिलेश झा भी पाथरोल काली मंदिर व पंचमंदिर स्थित अमर कैलाश त्रिपुरधाम पहुंचे. यहां पहले चोरी हुई थी. उन्होंने दोनों जगह चोरी की घटना की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये.
छह घंटे तक रही सड़क जाम, परेशान रहे लोग
सुबह आठ बजे से दो बजे दोपहर तक सड़क जाम रही. इसमें सैंकड़ों की संख्या में वाहन व लोग फंसे रहे. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, बीडीओ रश्मि रंजन, करौं बीडीओ अमलजी, पालोजोरी इंस्पेक्टर इंचार्ज डीएन आजाद, सारठ इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, पालोजोरी थाना प्रभारी नवीन कुमार, करौं थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, नप अध्यक्ष संजय यादव, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक राय, जिप सदस्य बलवीर राय, करौं 20 सूत्री अध्यक्ष ललन सिंह, दंडाधिकारी डॉ रंजन झा, मधुपुर बीस सूत्री अध्यक्ष अवध भैया, अधीर चंद्र भैया आदि मौजूद थे.
लोगों में आक्रोश, मधुपुर-देवघर एनएच-114 को छह घंटों तक किया जाम
घटना स्थल पर पहुंचे दुमका डीआइजी, देवघर एसपी, मधुपुर एसडीओ व एसडीपीओ
मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी वेतन का करेंगे अंशदान
मंिदर कमेटी को परिसर में सीसीटीवी लगाने को कहा गया है. श्याम मंदिर व त्रिपुरधाम की कमेटी को भी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. चोरी की घटना का उद्भेदन बहुत जल्द होगा.
– अखिलेश झा, डीआइजी
पाथरोल में स्थायी रूप से पुलिस चौकी रहेगी. वहां हमेशा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. लोग पुलिस को सहयोग करें. जल्द होगा खुलासा.
सात लाख के थे जेवरात
चोरों ने मां के श्रृंगार से संबंधित सोना जड़ित चांदी का मुकुट, चांदी की बड़ी छतरी, ढाई किलो चांदी का एक कटोरा, दो जोड़े सोने व दो जोेड़े चांदी के कंगन, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ा मठिया, सोने की तीन आंखें, डेढ़ किलो के चांदी से बने 108 मुंड माला, चांदी का कमर बाला, शंख, चांदी के दो पंजे, चांदी की कटारी, चांदी व सोने का हार व दान पेटी में डाले गये हजारों रुपये नकद की चोरी कर ली. चोरी गये चांदी के जेवरात का वजन करीब 10 किलोग्राम था. मंदिर के पुजारियों के अनुसार, करीब सात लाख के जेवरात व नकद की चोरी हुई.
हिंदुओं के मंदिर में लगातार चोरी, साजिश : राज पलिवार
मंत्री राज पलिवार ने कहा है कि मधुपुर में लगातार हिंदुओं के मंदिर में चोरी बहुत बड़ी साजिश है. इसको परदाफाश करने के लिए मुख्य सचिव व डीजीपी से एसआइटी गठित करने को कहा है. भाजपा की सरकार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र के तहत मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो रही है. पाथरोल काली मंदिर में मां का मुकुट व छतरी वे अपने वेतन मद से देंगे. हालांकि घटना के बाद डीआइजी व एसपी पहुंचे हैं. उनसे कहा है कि जल्द चोरों को पकड़ें और इस साजिश का खुलासा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement