दुस्साहस . बदमाशों का सेफ जोन बना आसनसोल-जमुई रेलखंड
Advertisement
ट्रेन में होती रही चोरी, सोती रही पुलिस
दुस्साहस . बदमाशों का सेफ जोन बना आसनसोल-जमुई रेलखंड देवघर : हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलखंड में आसनसोल से जसीडीह होते हुए जमुई स्टेशन तक बदमाशों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. इस रेलखंड पर आये दिन यात्रियों के साथ की चोरी सहित छिनतई, लूट आदि घटनाएं हाेती रहती हैं. बीते मंगलवार देर रात जसीडीह […]
देवघर : हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलखंड में आसनसोल से जसीडीह होते हुए जमुई स्टेशन तक बदमाशों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. इस रेलखंड पर आये दिन यात्रियों के साथ की चोरी सहित छिनतई, लूट आदि घटनाएं हाेती रहती हैं. बीते मंगलवार देर रात जसीडीह और आसनसोल स्टेशन के बीच साउथ बिहार एक्सप्रेस की चार स्लीपर बोगियों में करीब 20 लाख के सामान, जेवर व नकद की चोरी होने से सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. इस ट्रेन में स्कॉट कर रहे आरपीएफ व जीआरपी की पार्टी सोती रही और चोर यात्रियों को सामान उड़ा लिये. ऐसे में इस रेलखंड में यात्री डरे-सहमे यात्रा करने को मजबूर हैं.
जसीडीह से आगे जाने में घबराती है स्कॉर्ट पार्टी : आसनसोल डिवीजन से जसीडीह स्टेशन तक ट्रेनों में स्कॉट पार्टी तो चलती है, लेकिन जसीडीह से बिहार की ओर आगे जाने में पुलिस घबराती है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए डिवीजन क्षेत्र के आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह व दानापुर डिवीजन के झाझा, जमुई, किऊल समेत कई अन्य स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी का पोस्ट बनाया गया है. आसनसोल डिवीजन से जसीडीह स्टेशन के बीच ही सिर्फ ट्रेनों में स्कॉट पार्टी चलती है. इसके बाद दानापुर डिवीजन क्षेत्र में ट्रेन स्कॉट नहीं किया जता है. इससे यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. यह भी एक कारण है जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.
पिछले वर्षों में हुई बड़ी घटनाएं
मीप आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस में लूटपाट
10 दिसंबर 2012 को वंशीपुर के समीप पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट
20 जनवरी 2014 को लाहाबन में पंजाब मेल में लूटपाट
16 जुलाई 2014 को टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में रामपुर डुमरा के समीप लूटपाट
07 अगस्त 2014 को लाहाबन-तुलसीटांड के समीप पूर्वांचल में लूटपाट
11 सितंबर, 2016 को जसीडीह स्टेशन पर 1.88 लाख की लूट
17 जून, 2017 हावड़ा-राजेंद्र नगर दानापुर एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये के स्वर्णाभूषण की लूट
कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की घटना आसनसोल स्टेशन के समीप हुई है, जो धनबाद रेल खंड में नहीं आता है. साथ इस रेल खंड में पूर्व में हुई घटनाओं की जांच पड़ताल चल रही है. इन घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
– हरदीप पी जनार्दन, एसआरपी, धनबाद
डिवीजन क्षेत्र में चलने वाली सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में स्कॉर्ट पार्टी चलती है. बावजूद साउथ बिहार ट्रेन में चोरी की घटना हुई है. इसकी जांच-पड़ताल चल रही है. विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जायेगी.
– एके सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट, आरपीएफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement