19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर नगर पर्षद चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

मधुपुर: नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने की घोषणा पर अचानक राजनीतिक गतिविधि बढ़ गयी है. वर्ष 2018 के फरवरी में चुनाव संभावित हैं. चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. मधुपुर नगर पर्षद में इस बार वार्डों की संख्या 22 से बढ़ कर 23 हो गयी है. सभी वार्डों में नये सिरे […]

मधुपुर: नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने की घोषणा पर अचानक राजनीतिक गतिविधि बढ़ गयी है. वर्ष 2018 के फरवरी में चुनाव संभावित हैं. चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. मधुपुर नगर पर्षद में इस बार वार्डों की संख्या 22 से बढ़ कर 23 हो गयी है. सभी वार्डों में नये सिरे से आरक्षण का रोस्टर भी तैयार कर राज्य निर्वाचन कार्यालय के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है.

20 दिसंबर को इस मामले पर निर्णय होगा. इसके बाद किसी भी दिन वार्डों के आरक्षण की भी अधिसूचना जारी हो जायेगी. हालांकि इसके बाद ही नगर पर्षद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का आरक्षण रांची से तय होगा. जनवरी माह में इसकी भी अधिसूचना जारी होने की संभावना अधिकारियों ने व्यक्त की है.

वार्ड संख्या- मतदाता संख्या- मतदान केंद्र
एक- 1790- दून पब्लिक स्कूल, सेठ विला व उत्क्रमित मध्य विद्यालय खलासी मोहल्ला.
दो- 1104 – संत जोसेफ उच्च विद्यालय में दो मतदान केंद्र होंगे.
तीन- 1396- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में ही दोनों मतदान केंद्र बने हैं.
चार- 1666 – मध्य विद्यालय उर्दू, खलासी मोहल्ला व पथ निर्माण विभाग कार्यालय में अलग अलग दो केंद्र.
पांच-1291- पीएच मिशन मध्य विद्यालय, भेड़वा में दोनों केंद्र बने हैं.
छह- 1549- व्यापार मंडल भवन, भेड़वा में दोनों मतदान केंद्र बने हैं.
सात- 1992- मध्य विद्यालय भेड़वा कुम्हारटोली में दोनों केंद्र बनाये गये हैं.
आठ- 1791- प्राथमिक विद्यालय उर्दू चांदमारी व प्राथमिक विद्यालय चांदमारी में मतदान केंद्र बने हैं.
नौ- 1494- प्राथमिक विद्यालय चांदमारी व रुक्मिणी देवी गुटगुटिया सरस्वती शिशु मंदिर में अलग-अलग दो केंद्र बनाये गये हैं.
10- 1480- उर्दू प्राथमिक विद्यालय लालगढ़ मस्जिद रोड व उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालगढ़ में केंद्र बनाया गया है.
11- 1664- प्रेस क्लब भवन शेखपुरा व उत्क्रमित विद्यालय कुशमाहा में दो केंद्र बनाये गये हैं.
12-1538- मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी रामयश रोड व संस्कृत उच्च विद्यालय कुंडू बंगला में दो केंद्र बने हैं.
13- 1961- रेलवे बैडमिंटन हॉल में ही अलग-अलग दो केंद्र बने हैं.
14- 1235- रेलवे टीटीसी स्कूल व उत्क्रमित मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा में दो केंद्र बने हैं.
15- 1478- रेलवे टीटीसी प्रशिक्षण केंद्र पर ही दो केंद्र बने हैं.
16- 1625- मैरेज हॉल पनाहकोला व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बावन बीघा सपहा में दो केंद्र बनाये गये हैं.
17- 1333- नगर पर्षद कार्यालय व नगर भवन में दो केंद्र बनाये गये हैं.
18- 1700- प्राथमिक विद्यालय पनाहकोला व मध्य विद्यालय अब्दुल अजीज रोड में दो केंद्र बनाये गये हैं.
19- 1414- प्राथमिक विद्यालय मीना बाजार धोबी पाड़ा व एमएलजी उच्च विद्यालय में दो केंद्र बने हैं.
20- 2207- तिलक कला मध्य विद्यालय में दोनों केंद्र बने हैं.
21- 1783 – मदर्स इंटर नेशनल एकेडमी कुंडू बंगला व मध्य विद्यालय अंची देवी पंच मंदिर रोड में दो केंद्र बने हैं.
22- 1647- महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कॉलेज रोड में दोनों केंद्र बने हैं.
23- 1888-उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुरा व मध्य विद्यालय पथलचपटी आदिवासी टोला में दोनों केंद्र बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें