देवघर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सिविल कोर्ट परिसर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पैनल लॉयर्स व पारा लीगल वोलेंटियर को प्रशिक्षण दिया गया.
इस शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने पैनल लॉयर्स को संबोधित करते हुए कहा कि सबों को कानून की सामान्य जानकारी के अलावा अन्य नियमों की भी जानकारी रखनी चाहिए. कई प्रकार के मामले लेकर लोग आते हैं. जिन्हें संतुष्ट करना वकीलों का दायित्व बनता है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाये गये जन कल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराने की जरूरत है. शिविर में एडीजे चार अजीत कुमार ने क्रॉस एक्जामिनेशन व लॉ ऑफ एविडेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं एडीजे तीन एमसी वर्मा ने न्यायिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर डालसा के सचिव मरतड प्रताप मिश्र समेत काफी संख्या में पैनल लॉयर्स मौजूद थे.