चितरा: क्षेत्र के पहाड़िया जनजाति एवं गरीब लाचार व असहाय लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिये हमारी सरकार ने क्षेत्र में चार हजार कंबल वितरण करने की योजना तैयार की है. इसकी शुरुआत आज खागा, कांकी व रघुवाडीह पंचायत से की गयी है. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह प्रदेश के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के खागा गांव स्थित पंचायत भवन में गरीबों के बीच श्रम नियोजन विभाग के तहत कंबल वितरण करने के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को ठंड जैसी समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ेगा. इसके अलावे मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
कहा कि क्षेत्र में एक बार पुनः जनता दरबार लगाया जायेगा. जिसमें लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. खागा के अलावे कांकी पंचायत व रघुवाडीह पंचायत के दिलीप पहाड़िया, गोखुल पहाड़िया, हराधन पहाड़िया, जुगल पहाड़िया, संतोष पहाड़िया, छवी पहाड़िन, सुनील पहाड़िया, सुबाश पहाड़िया, शिवेश्वर पहाड़िया, भोला पहाड़िया सहित 450 पहाड़ियाओं में कंबल वितरण किया गया. मौके पर पालोजोरी बीडीओ विकास कुमार, अंचलाधिकारी, पंकज कुमार, मुखिया गुपीन रजवार, गुल मुहम्मद अंसारी, अबूल अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे.