28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वला योजना तहत सांसद ने 500 लाभुकों में बांटे चूल्हे व सिलिंडर

मधुपुर : स्थानीय किसान भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने 500 महिलाओं के बीच रसोई गैस, चूल्हा व सिलिंडर का वितरण किया. क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला कर जरूरतमंदों की मदद कर रही है. वहीं महिला सशक्तीकरण पर भी सरकार विशेष […]

मधुपुर : स्थानीय किसान भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने 500 महिलाओं के बीच रसोई गैस, चूल्हा व सिलिंडर का वितरण किया. क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला कर जरूरतमंदों की मदद कर रही है. वहीं महिला सशक्तीकरण पर भी सरकार विशेष ध्यान दे रही है. महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना बनायी. ताकि महिलाएं की चूल्हा-चक्की की समस्या दूर हो सके. कहा कि क्षेत्र में जितने भी बीपीएल परिवार हैं.

उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा. कहा कि क्षेत्र में तेजी से विद्युत का काम चल रहा है. पुराने जर्जर तार व पोल बदला जा रहा है. जिससे बहुत जल्द ही पावर की समस्या दूर हो जायेगी.

अवसर पर बासुकीनाथ गैस एजेंसी द्वारा सिलिंडर आदि उपलब्ध कराया गया. मौके पर नप अध्यक्ष संजय यादव, समाजसेवी सह देवघर रेड क्राॅस सोसाइटी अध्यक्ष अरुण गुटगुटिया, भरत लाल भैया, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, अंजनी सिंह, उमेश सिंह, राजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, अंजुम हुसैन, शिबू सिंह, मोती सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें