23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव सर्राफ बने मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष

देवघर: जैन मंदिर सभागार में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन देवघर शाखा के दो पदों पर चुनाव हुआ. इसमें शिव कुमार सर्राफ ने अपने प्रतिद्वंद्वी घनश्याम टिबड़ेवाल को 12 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. शिव कुमार सर्राफ को 51 वोट, जबकि घनश्याम टिबड़ेवाल ने 39 वोट मिले. चुनाव में कुल 103 मतदाताओं […]

देवघर: जैन मंदिर सभागार में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन देवघर शाखा के दो पदों पर चुनाव हुआ. इसमें शिव कुमार सर्राफ ने अपने प्रतिद्वंद्वी घनश्याम टिबड़ेवाल को 12 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. शिव कुमार सर्राफ को 51 वोट, जबकि घनश्याम टिबड़ेवाल ने 39 वोट मिले. चुनाव में कुल 103 मतदाताओं में से 90 मतदाताओं ने वोट किया.
वहीं सचिव पद पर अशोक सरावगी निर्विरोध चुने गये. उनके विरोध में कोई खड़ा नहीं हुआ. इससे चुनाव पदाधिकारी ने श्री सरावगी को सचिव बनाने की घोषणा की. नयी टीम का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. इसमें गोविंद प्रसाद डालमिया, अभय कुमार सर्राफ, ताराचंद जैन, प्रदीप बाजला, राजेश मोदी चुनाव कमेटी में थे. चुनाव को सफल बनाने में गोविंद सतनालीवाला, काशी प्रसाद, सुरेंद्र सिंहानिया, कमलेश प्रसाद तुलस्यान, देवी प्रसाद मोदी, योगेश तुलस्यान, विश्वनाथ मोदी, प्रमोद बाजला, घनश्याम खेतान, विनोद सुल्तानिया, राजेश कुमार जैन आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा
नवनियुक्त अध्यक्ष शिव कुमार सर्राफ ने कहा कि अध्यक्ष पद देकर समाज ने दायित्व बढ़ा दिया है. लोगों के विश्वास को टूटने नहीं देंगे. ठंड को देखते हुए शहर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करेंगे. इसके साथ ही श्मशान भूमि का सौंदर्यीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर व गर्मी में प्रमुख चौक-चौराहाें पर प्याऊ लगाने को प्राथमिकता देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें